1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इंजन खराब होने पर विमान सुरक्षित नीचे उतरा

१५ अगस्त २०१९

एक रूसी यात्री विमान के कैप्टेन ने हवा में दोनों इंजनों के खराब होने के बावजूद विमान को सुरक्षित नीचे उतार लिया. विमान चिड़ियों के एक झुंड से टकरा गया था. विमान में 200 से ज्यादा लोग सवार थे.

Russland nahe Ramenskoye | Airbus A321 der Ural Airline Notlandung im Feld
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/RU-RTR Russian Television

गुरुवार को रूस की उराल एयरलाइंस के विमान ने 226 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों के साथ मॉस्को के झुकोव्स्की हवाई अड्डे से क्रीमिया के सिमफेरोपोल के लिए उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड के बाद यह पक्षियों के एक झुंड से टकराया और इसके दोनों इंजन खराब हो गए. विमान के पायलट ने इसी खराब स्थिति में भी विमान को सुरक्षित नीचे उतार लिया. कुछ यात्रियों को चिकित्सा सहायता देनी पड़ी, केवल एक यात्री को अस्पताल में भर्ती किया गया.

पायलट के इस कारनामे की 2009 के "मिरैकल ऑफ हडसन" से तुलना की जा रही है. उस वक्त भी विमान चिड़िया से टकराने के कारण हादसे का शिकार होते होते बचा था क्योंकि पायलट ने विमान को हडसन नदी में सुरक्षित उतार कर यात्रियों की जान बचा ली. विमान के पायलट ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा में किया जिस पर एक फिल्म भी बनाई गई.

तस्वीर: Reuters/Moscow News Agency/A. Nikerichev

रूस के रोसावियात्सिया राज्य की एविएशन एजेंसी के प्रमुख आलेक्सांद्र नारोदको ने पत्रकारों को बताया कि चालक दल ने विमान के दोनों इंजन खराब होने के बाद उसे तुरंत रनवे से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर खेतों में उतारने का "बिल्कुल सही फैसला लिया." नारोदको ने कहा,"चालक दल ने हिम्मत और पेशेवर सूझबूझ दिखाई है और वो सरकार से उच्च सम्मान के हकदार हैं."

एयरलाइन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पायलट ने विमान के इंजन को उतरते वक्त बंद कर दिया ताकि ईंधन से भरे जहाज को आग लगने से बचाया जा सके. उरल एयरलाइंस ने आपातकाल में विमान को उतारने और यात्रियों को जहाज से तुरंत निकालने की व्यवस्था करने के लिए चालक दल की सराहना की है. कंपनी ने बताया है कि 41 साल के कैप्टेन दामिर युसुपोव बेहद अनुभवी पायलय हैं और 3000 घंटे से ज्यादा की उड़ान भर चुके हैं.

तस्वीर: Imago Images/ITAR-TASS/Russian Emergency Situations Ministry

रूसी टीवी चैनलों पर मक्के के खेत में विमान और उसके पास खड़े लोगों की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं. ये लोग पायलट को गले लगाकर अपनी जान बचाने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्को ने पायलटों को "नायक" बता कर उनकी तारीफ की है और कहा है कि सरकार उनका सम्मान करेगी.

देश के आपदा मंत्रालय ने कहा है कि 55 लोगों को इस घटना के बाद चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी. पांच बच्चों समेत 23 लोगों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इनमें एक को छोड़ बाकी सभी को चेक आप और मामूली उपचार के बाद अस्पताल से भेज दिया गया.

विमान के इंजिन इस तरह डिजाइन किये जाते हैं कि वो कभी कभार चिड़ियों के टक्कर को झेल सकें लेकिन जब चिड़ियों का झुंड एक साथ टकराता है तो गंभीर समस्या पैदा हो जाती है. एयरपोर्ट पर बर्ड डिस्ट्रेस सिग्नल, एयर कैनन और दूसरे तरीकों से चिड़ियों को दूर भगाया जाता है लेकिन कई बार यह पर्याप्त नहीं होता. मीडिया में आई खबरों में कहा जा रहा है कि झुकोव्सकी की तरफ चिड़ियों का रुझान इस तरह हुआ क्योंकि पास ही में कचरा डालने की एक गैरकानूनी जगह है. हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है.

एनआर/ओएसजे(एपी)

 _______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें