1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंजीनियर ने पत्नी के टुकड़े कर फ्रीज किए

१३ दिसम्बर २०१०

देहरादून में पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े कर देने और उन्हें फ्रिज में रखने का मामला आया है. पुलिस का कहना है कि एक आईटी इंजीनियर ने इस मामले में जुर्म कबूल कर लिया है.

तस्वीर: bilderbox

पुलिस ने जानकारी दी कि 37 साल के राजेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उस पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर दो महीने से ज्यादा तक उसके शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा. पुलिस के मुताबिक राजेश ने मान लिया है कि उसने 17 अक्तूबर को अपनी पत्नी की हत्या की.

देहरादून के एसएसपी जीएस मर्तोलिया ने बताया कि राजेश ने झगड़े के बाद पत्नी के सिर को दीवार पर दे मारा जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसने उसने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. एसएसपी ने बताया कि इसके बाद उसने पत्नी के शरीर के टुकड़े किए और उन्हें फ्रीजर में रख दिया.

राजेश ने अपने चार साल के जुड़वां बच्चों से कहा कि उनकी मां दिल्ली गई है और भाई से कहा कि उन दोनों के बीच रिश्चते अब बेहतर हो गए हैं. लेकिन पत्नी के भाई को शक हुआ और वह देहरादून आया और शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की.

पुलिस के पूछताछ करने पर डर के मारे राजेश ने अपराध कबूल कर लिया. 18 महीने पहले यह दंपत्ति अमेरिका से देहरादून रहने आया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें