1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट सर्च इंजन के जरिए नैतिकता का पाठ

१९ सितम्बर २०१०

इंटरनेट पर कई नए सर्च इंजन शुरू किए गए हैं जो लोगों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं. इन सर्च इंजनों को इस तरह से तैयार किया गया है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को लालच, शराब और पोर्नोग्राफी से दूर रखा जा सके.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

इमहलाल नाम की सर्च इंजन पर आप अल्कोहल लिखकर खोज बटन दबाएं तो सामने ऐसी साइट खुलेंगी जिस पर शराब के बारे में मुस्लिम धर्म में बताए गए नुकसानों और सोच का जिक्र होगा. यही हाल पोर्नोग्राफी और दूसरी बुराइयों का भी है इनके बारे में भी आपको ऐसी ही जानकारी मिलेंगी. इंटरनेट पर काम करते हुए अपने चरित्र को बिगड़ने से बचाना है तो इन सर्च इंजनों पर आपका स्वागत है.

तस्वीर: AP/DW-Montage

ईसाईयों के लिए इसी तरह की सर्च इंजन है सीकफाइंड ऑफर्स. ये सर्च इंजन सिर्फ उन्हीं साइटों को अपनी खोज में शामिल करता है जो बाइबिल के अनुसार सही हैं. यहूदियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए जो सर्च इंजन शुरू की गई है उसका नाम है जेवोगल.

इन खास सर्च इंजनों को ईसाई, यहूदी और मुस्लिम संगठनों ने अलग अलग तैयार किया है. मकसद है इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को उन सब चीजों से दूर रखना जो उनमें बुरी लतों को बढ़ावा देती हैं. एम्सटर्डम में मुस्लिम लोगों के लिए इमहलाल नाम का सर्च इंजन बनाने वाले रजा सारदेहा बताते हैं," हमारा मानना है कि दूसरे सर्च इंजन लोगों को भटकाव की तरफ ले जाते हैं हम इंटरनेट पर खोज का ऐसा जरिया देना चाहते है ताकि लोग अश्लील और अनैतिक वेबसाइटों से दूर रहकर भी अपना काम कर सकें."

ये सर्च इंजन ऐसी वेबसाइटों को फिल्टर करके आपके सामने खोजी गई जानकारी पेश करती हैं जिन्हें नैतिक पहरेदारों ने चरित्र के लिए नुकसानदायक समझा है. 21 साल के कुवैती नागरिक रजा बताते हैं कि नए सर्च इंजन पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका के लोगों को खूब भा रहे हैं. रजा के मुताबिक, "हमारे यूजर सिर्फ मुस्लिम नहीं हैं, हर हफ्ते हमारे पास गैरमुस्लिम लोगों के भेजे मेल आते हैं जिनमें इन सुरक्षित सर्च इंजनों की तारीफ होती है. लोग अपने बच्चों को इन सर्च इंजनों के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करना सिखा रहे हैं ऐसा करने से उन्हें भरोसा होता है कि उनके बच्चे अश्लील या अनैतिक साइटों के जाल में नहीं फंसेंगे."

इन सर्च इंजनों के कारण कुछ नए लोग भी इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आ रहे हैं. बावजूद इसके सारे सर्च इंजन सफल ही हो रहे हो ऐसा नहीं है. लोकप्रिय नहीं होने के कारण कई सर्च इंजनों को बंद भी होना पड़ा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें