1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटर मिलान को म्यूनिख ने पटखनी दी

२४ फ़रवरी २०११

इंजरी टाइम में गोल ठोंक कर बायर्न म्यूनिख के सितारे बने मारियो गोमेज ने अपनी टीम के लिए 2010 के चैंपियंस लीग फाइनल में हुई हार का बदला लिया है. बायर्न म्यूनिख के लिए फ्रैंक रिबेरी और आर्यन रोबेन ने भी शानदार खेल दिखाया.

तस्वीर: AP

म्यूनिख और मिलान के बीच जमकर मुकाबला हुआ और म्यूनिख को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वह बढ़त लेने में नाकाम रहा. 90 मिनट पूरे होने तक मैच 0-0 से बराबर रहा जिसके बाद इंजरी टाइम में मैच की तस्वीर बदल गई. रोबेन ने 20 गज की दूरी से शॉट लगाया लेकिन इंटर मिलान के गोलकीपर जूलियो सीजर उसे पूरी तरह काबू में करने में नाकाम रहे. गोमेज ने मौके का फायदा उठाते हुए बॉल को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया.

तस्वीर: AP

क्वॉर्टर फाइनल के और करीब

मिलान में इस जीत के साथ ही म्यूनिख ने चैंपियंस लीग के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करने की दिशा में एक कदम बढ़ा दिया है. वैसे दोनों टीमों के बीच अभी एक और मुकाबला होना है जो म्यूनिख में खेला जाएगा. 90 मिनट तक म्यूनिख को काबू में रखने वाली मिलान को आखिरी क्षणों में की गई इस महंगी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा. इटली के इंटर मिलान क्लब ने पिछले साल मई में चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया लेकिन इस साल उसका खिताब के लिए सफर मुश्किल साबित हो रहा है.

सबसे खास गोल

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा की अग्रणी टीमों में शामिल बायर्न म्यूनिख ने आक्रामक खेल दिखाया और उसे अपने युवा गोलकीपर क्राफ्ट और स्ट्राइकर रोबेन का भरपूर साथ मिला. 22 साल के क्राफ्ट म्यूनिख के लिए 9वां बड़ा मैच खेल रहे हैं. वैसे पिछले साल फाइनल में भिड़ंत के बाद से ही दोनों टीमों को अपनी घरेलू लीग में टॉप पर आने में मुश्किलें पेश आ रही हैं. गोमेज ने इस गोल को चैंपियंस लीग का सबसे खास गोल करार दिया है. गोमेज ने कहा कि जब वह आखिरी मिनटों में गोल करते हैं जिससे जीत मिले तो वह शानदार होता है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

इटली की घरेलू लीग सीरी ए में इंटर मिलान को एसी मिलान ने पीछे छोड़ दिया है जबकि बुंडेसलीगा में बायर्न म्यूनिख पहले स्थान पर चलने वाली टीम से 13 अंक पीछे है. बुधवार के मैच में इंटर मिलान के लिए सबसे बड़ी मुश्किल आक्रामकता में कमी रही. सैम्युएल इटो ही उनके विशेषज्ञ स्ट्राइकर रहे. हालांकि इस हार के बावजूद इंटर मिलान के कोच लियोनार्डो नहीं मानते कि उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव की जरूरत है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें