1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडिगो ने किया एयरलाइन उद्योग का सबसे बड़ा करार

२२ जून २०११

भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने विमानन उद्योग के सबसे बड़े ऑर्डर पर आधिकारिक मुहर लगाई. भारत में सस्ती उड़ान सेवाएं मुहैया कराने वाली इंडिगो यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 180 विमान खरीदेगी. बोईंग पिछड़ा.

In this July 2006 file picture released by Airbus, IndiGo' first A320 aircraft flies over Toulouse, southwestern France. IndiGo, the new low-fare carrier headquartered in New Delhi, India, celebrated the delivery of its first A320 family aircraft, Friday, July 28, 2006, becoming the latest Airbus operator. Indigo placed a firm order for 100 A320 family aircraft in June 2005. Indigo will receive five more aircraft this year, followed by more in 2007. The airline will receive the delivery of all 100 A320 family aircraft by 2016. (AP Photo/Airbus ho)
तस्वीर: AP

सौदे के लिए इंडिगो ने एयरबस के साथ कोई मोल भाव नहीं किया. पेरिस इंटरनेशल एयर शो के दौरान इंडिगो के प्रमुख आदित्य घोष ने लिस्टेड कीमत पर एयरबस से 180 विमान खरीदने का करार किया. बुधवार को यह सौदा 15 अरब डॉलर में हुआ. इंडिगो एयरबस से 150 अत्याधुनिक A320 निओ जेट खरीदेगी. नए इंजनों वाले निओ जेट तेल खपत के मामले में किफायती हैं. इंडियो A320 श्रेणी के 30 सामान्य विमान भी खरीदेगी. एयरबस के कमर्शियल हेड जॉन लेही के मुताबिक, "यह सिविल एविएशन के क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा है." इस सौदे के साथ ही इंडिगो विमानों की संख्या के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन जाएगी.

छोटी और मध्यम दूरी की उड़ान के लिए A320 को काफी अच्छा विमान माना जाता है. एयरबस इस श्रेणी के विमान 1988 से बना रहा है. अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग को छोटी और मध्यम दूरी की उड़ान भरने वाले विमानों की इस श्रेणी में एयरबस के सामने कड़ी चुनौती झेलनी पड़ रही है. जॉन लेही के मुताबिक पेरिस इंटरनेशनल एयर शो के खत्म होने तक एयरबस को A320 निओ के 1,000 ऑर्डर मिलने जा रहे हैं.

तस्वीर: AP

एयरबस को सबसे बड़े यात्री विमान A380 के भी पांच ऑर्डर मिले हैं. 15 अरब डॉलर में कतर एयरवेज पांच विशालकाय A380 खरीदने जा रहा है. वहीं बुधवार को बोईंग ने रूसी एयरलाइन कंपनी यूटीएयर एविएशन के साथ 3.2 अरब डॉलर का करार किया. बोईंग रूसी एयरलाइन कंपनी को मध्यम दूरी की उड़ान भरने वाले 40 बी737 बेचेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें