1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशिया के सेक्सी पॉप स्टार को जेल

१ फ़रवरी २०११

सेक्स टेप के चलते सुर्खियों में आए इंडोनेशिया के मशहूर पॉप स्टार को जेल की सजा सुनाई गई. एरियल नाम से मशहूर नाजरिल इरहाम को पोर्नोग्राफी कानून के तहत साढ़े तीन साल जेल में बिताने पड़ेगे. एरियल का एमएमएस इंटरनेट पर छाया.

अपनी गर्लफ्रेंड लूना माया के साथ एरियलतस्वीर: dapd

नाजरिल ने अपनी गलफ्रेंड के साथ बिताए कई अंतरंग पलों को इंटरनेट पर लीक किया. इसके बाद मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई और नाजरिल उर्फ एरियल के खिलाफ पोर्नोग्राफी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

सोमवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा, ''आरोपी वैधानिक तीरके से अश्लीलता फैलाना का दोषी है.'' उन पर 25 करोड़ इंडोनेशियाई रुपये यानी 25,000 डॉलर का जुर्माना भी ठोंका गया है.

तस्वीर: dapd

एरियल के केस को इंडोनेशिया के युवा बनाम पंरपरावादी समाज की लड़ाई को तौर पर देखा जा रहा था. इसे इंटरनेट की आजादी बनाम सेंसरशिप कहा जा रहा है. फैसले के दिन भी अदालत के बाहर करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए. पुलिस की मुकदमे का विरोध कर रहे युवाओं से धक्का मुक्की भी हुई.

एरियल का समर्थन करने वालों में कई महिलाएं भी थी. युवा महिलाओं ने अपनी टी शर्ट पर 'फ्रीडम' का नारा लिखवाया था. युवाओं का कहना है कि जब लड़के लड़की को कोई आपत्ति नहीं है तो पुलिस को दिक्कत क्यों है.

इंडोनेशिया एक धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन वहां अश्लीलता करने, फैलाने, प्रसारित करने या उसका व्यापार करना प्रतिबंधित है. ऐसा करने वालों को छह महीने से 12 साल तक की सजा का प्रावधान है. सजा के साथ छह अरब रुपये के जुर्माना भी ठोंका जा सकता है. एरियल केस के बाद ही इंडोनेशिया ने इंटरनेट पर अश्लीलता रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें