1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशिया में मस्जिद पर पहला खुदकुश हमला

१५ अप्रैल २०११

इंडोनेशिया की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 17 लोग घायल हो गए हैं. हमलावर की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि देश में किसी मस्जिद पर इस तरह का यह पहला हमला है.

तस्वीर: AP

हमलावर ने शुक्रवार की नमाज शुरू होते ही खुद को धमाके से उड़ा लिया. भारतीय समय के मुताबिक सुबह लगभग 10.45 पर धमाका हुआ. तब तक हमलावर भी नमाज पढ़ रहा था.

यह मस्जिद पश्चिमी जावा प्रांत के सिरेबोन शहर के पुलिस मुख्यालय में है. पुलिस प्रवक्ता एंटोन बाकरूल आलम ने बताया, "हमलावर तीसरी पंक्ति में बैठा नमाज पढ़ रहा था. धमाका नमाज शुरू होते ही हो गया. वह काले कपड़े पहने था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई."

पुलिस प्रमुख भी घायल

घायलों में कई पुलिस अफसर शामिल हैं. इनमें सिरेबोन पुलिस के प्रमुख भी हैं जो नमाज के वक्त मस्जिद में मौजूद थे. आलम ने बताया कि कम से कम 17 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. अभी हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उसके मकसद के बारे में भी पुलिस ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है.

सबसे खतरनाक हमला

इंडोनेशिया में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी हमलावर ने मस्जिद के अंदर लोगों को निशाना बनाया है. नारापतीह सेंटर के आतंकवाद विश्लेषक मारदिगु प्रसांतयो कहते हैं, "यह हैरतअंगेज है. ऐसा इंडोनेशिया में पहले कभी नहीं हुआ. यह अब तक हुए आतंकी हमलों से कहीं ज्यादा खतरनाक है क्योंकि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि मस्जिद पर हमला होगा." इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला मुल्क है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें