एक दिन आएगा जब इंसान अपने ड्रोन पर सवार होगा और उड़ान भरता हुआ कहीं भी चला जाएगा. टैक्सी सर्विस कंपनी उबर इस राह में आगे बढ़ चुकी है.
विज्ञापन
उबर के प्रोडक्ट हेड जेफ होल्डन ने फ्लाइंग ड्रोन टैक्सी का एलान करने के साथ तकनीक जगत को चौंका दिया. अमेरिकी शहर नैनटकेट में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान उबर ने पहली बार अपनी योजना के संकेत दिए. होल्डन के मुताबिक एक दशक के भीतर इंसान को उड़ाने लायक ड्रोन आसानी से बनने लगेंगे. उबर अभी से ग्राहकों को फ्लाइंग ड्रोन सेवा मुहैया कराने की तैयारी कर रही है.
इस तरह के ड्रोनों को तकनीकी भाषा में VTOL यानि वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट कहा जाता है. ये मशीनें मोटरों की मदद से उड़ान भरेंगी. कॉन्फ्रेंस के दौरान होल्डन ने यह भी कहा कि इंसानों को उड़ाने वाले ड्रोन शहरों में ट्रैफिक की समस्या को भी कम करेंगे.
ड्रोन धीरे धीरे आम जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ ही इनका इस्तेमाल डाक और पार्सल डिलिवर करने के लिए भी किया जा रहा है. दुनिया भर में कई यूनिवर्सिटियों में इंसान को उड़ाने लायक ड्रोन बनाने पर काम हो रहा है. असल में ड्रोनों को उड़ाना इतना आसान हो चुका है कि इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने लगा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रही रिसर्च भविष्य में ड्रोन और रोबोटों को और बुद्धिमान बनाएगी.
फ्रिज में खेती, उड़ने वाला कैमरा
कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए यह क्रांतिकारी समय है. एक से एक अनोखा डिवाइस आ रहा है. देखिए, क्या हैं निकट भविष्य के डिवाइस.
तस्वीर: DW/R. Fuchs
भीमकाय टीवी
टीवी का साइज और क्वॉलिटी दोनों तेजी से बदल रहे हैं. अब कंपनियां ऐसा टीवी बनाने पर काम कर रही हैं जो बड़ा हो लेकिन सस्ता हो.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Stache
होवरबोर्ड
स्कूटर और स्केटबोर्ड पुरानी बात हो गई है. अब वक्त है होवरबोर्ड का. इसे सेगवे का छोटा भाई कहा जा सकता है. हवा में तैरने का सपना पूरा समझिए.
तस्वीर: Beamie
वेयरवेबल डिवाइस
ऐसे डिवाइस सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं जिन्हें उठाना न पड़े. यानी बस पहन लिया और फिर कुछ और करने की जरूरत न पड़े. स्मॉर्टवाच फोन को भी खा जाएगी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz
वर्चुअल रिऐलिटी
रेडियो, टीवी और यहां तक कि सिनेमा का भी भविष्य यही है. वर्चुअल रिऐलिटी की तकनीक तेजी से सस्ती और ज्यादा बेहतर हो रही है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz
नोटबुक्स
लैपटॉप या टैबलेट पतले और हल्के होते जा रहे हैं. एसर या नोटबुक स्विफ्ट 7 सिर्फ 9.98 मिलिमीटर मोटा है. 8जीबी रैम और 256 जीबी मेमरी इसे ताकतवर भी बनाती है.
तस्वीर: DW/R. Fuchs
थर्मोस्टैट
आधुनिक घर ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट हो रहे हैं. अब ऐसे थर्मोस्टैट आ रहे हैं जिन्हें आप घर से बाहर से यानी अपने दफ्तर से भी कंट्रोल कर सकते हैं.
तस्वीर: Tado
ड्रोन कैमरा
चीन की कंपनी डीजेआई ने ड्रोन फैंटम कैमरा 4 बनाया है जो उड़ते हुए तस्वीरें लेता है. आप इसे अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं.
तस्वीर: DW/R. Fuchs
कैमरे वाला फ्रिज
आपके फ्रिज में क्या रखा है, यह जानने के लिए फ्रिज तक जाने की जरूरत नहीं. घर जाने की भी नहीं. फ्रिज में कैमरा लगा है जो आपके फोन में लाइव चलेगा. फ्रिज के दरवाजे पर टीवी भी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz
फ्रिज में खेती
ग्रुंडिष नाम की कंपनी ने ऐसा फ्रिज बनाया है जिसमें आप अपने मन के पौधे उगा सकते हैं. यह पौधों के मुताबिक तापमान उपलब्ध करा देगा.
तस्वीर: Grundig
हेडफोन कलाई पर
हेडफोन अब फैशन एक्ससेरी भी हैं. जब कान पर नहीं लगाना है तो इन्हें ब्रेसलेट बनाकर बांध लीजिए, स्टाइल मार सकेंगे.