1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इको संगीत अवॉर्ड

२२ फ़रवरी २००९

ब्रिट और गॅमी के बाद संगीत के तीसरे बड़े संगीत पुरस्कार इको संगीत अवॉर्ड समारोह बर्लिन में आयोजित किया गया. "यू2" और "डिपेचे मोडे" ने बर्लिन के ओ2 एरिना में आए 12 हज़ार दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इको 2009 पुरस्कारों के में स्कॉर्पियन्स का शानदार शोतस्वीर: AP

इको संगीत अवॉर्ड्स 2009 में सबसे ज़्यादा अवार्ड पीटर फॉक्स को मिले. उन्होंने इस साल तीन श्रेणियों के अवॉर्ड अपने नाम किये.

62 साल के यूडो लिंडेनबर्ग को सर्वश्रेष्ठ जर्मन रॉक कलाकार का पुरस्कार दिया गया. 37 साल के जर्मन गायक पीटर फॉक्स को जर्मनी के सर्वश्रेष्ठ रॉकपॉप गायक के अलावा सबसे सफल निर्माता के पुरस्कार से नवाज़ा गया. इसके अलावा वे सबसे फेवरेट भी रहे. पिछले ही सप्ताह फॉक्स ने अपने गीत "श्वार्ज़ ज़ु ब्लाउ" के साथ जर्मनी के बुन्डेसविज़न सॉंग कॉन्टेस्ट को जीता था और ये गीत महीनों से जर्मन संगीत चार्ट्स में जगह जमाए है.

पीटर फॉक्स के नाम तीन इको संगीत अवॉर्डतस्वीर: ap


"रोज़नश्टोल्ज़" को दो पुरस्कार मिले एड्स से विरुद्ध उनके काम के लिये और उनके विडियो को सर्वश्रेष्ठ विडियो का पुरस्कार दिया गया. ब्रिटिश गायिका एमी वाइनहाउस और हेलेने फिश दोनों को इको पुरस्कार दिये गये. अंतरराष्ट्रीय युवा उभरते कलाकार का सम्मान ओपरा गायक पाउल पॉट्स और रॉक पॉप श्रेणी में उभरते गायक के लिये थोमास गोडो को इको पुरस्कार दिया गया.


जर्मन बैंड "इश+इश" को बेस्ट रॉक पॉप बैंड और गायिका श्टेफानी हाइन्ज़मान को सर्वश्रेष्ठ स्थानीय कलाकार का पुरस्कार दिया गया. उभरती अंतरराष्ट्रीय गायिका का इको पुरस्कार स्कॉटलैंड की एमी मेरडॉनल्ड को मिला और पुरस्कार समारोह में एमी ने अपना मशहूर गीत "दिस इज़ द लाइफ़" भी प्रस्तुत किया.

यू2 की प्रस्तुति से दर्शक झूम उठेतस्वीर: ap

बर्लिन में हुए इको पुरस्कार समारोह में बारह हज़ार दर्शक उपस्थित थे. यूरो विज़न सॉंग कॉन्टेस्ट में प्रस्तुत जर्मन बैंड को दर्शकों ने कम पसंद किया जबकि बर्लिन के ओ 2 एरिना में उपस्थित लोगों ने मशहूर आयरिश बैंड "यू 2" और "डिपेचे मोड" को बहुत पंसद किया. "यू 2" ने अपना नया गीत "गेट ऑन युर बूट्स" पेश किया.

अमेरिकी गायक लियेनेल रिची को उनके सभी गीतों के लिये सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के आख़िर में ड्युसेलडॉर्फ़ के रॉक बैंड के कैंपिनो और बिरगिट मिनिशमायर को बेस्ट लाइव एक्ट के लिये सम्मानित किया गया. कैंपिनो इस पुरस्कार की घोषणा के बाद कहा कि "यह पुरस्कार आपको जनता देती है और यह सबसे बड़ा पुरस्कार है".

"इको" संगीत पुरस्कार ग्रेमी और ब्रिट संगीत अवॉर्ड्स के बाद यूरोप का सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार है. इसमें 24 अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिये जाते हैं. इस साल हैनोवर के बैंड "स्कॉर्पियन" को उनके अब तक के संगीत के लिये सम्मानित किया गया. स्कॉर्पियन्स की अब तक सात करोड़ से ज़्यादा सीडी बिक चुकी हैं और ये जर्मनी का सबसे मशहूर रॉर बैंड है. इसके अलावा लोक संगीत में अब तक के मशहूर दक्षिणी तिरोल के "कास्टेलरूथर" ने बारहवीं बार लोक संगीत की श्रेणी का इको पुरस्कार जीता.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें