1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इक्वाडोर में तख्ता पलट की कोशिश, इमरजेंसी

१ अक्टूबर २०१०

इक्वाडोर में राष्ट्रपति रफाएल कोरेया ने विपक्ष और सुरक्षा बलों पर तख्ता पलट की कोशिश का आरोप लगाया जिसके बाद देश में आपातकाल की घोषणा. विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायल राष्ट्रपति को सेना ने अस्पताल से सुरक्षित निकाला.

राष्ट्रपति कोरेयातस्वीर: AP

इक्वाडोर की सेना ने राष्ट्रपति रफाएल कोरेया को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और अब वह राष्ट्रपति महल पहुंच गए हैं. विद्रोह कर रही पुलिस ने अस्पताल की घेरेबंदी कर रखी थी और राष्ट्रपति को बाहर निकालते समय सेना ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई. इससे पहले आंसू गैस से घायल कोरेया को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन विद्रोही पुलिसकर्मियों ने अस्पताल की इमारत को घेर लिया.

लातिन अमेरिकी देश इक्वाडोर के सेना प्रमुख अर्नेस्टो गोंजालेज ने राष्ट्रपति के प्रति वफादारी की घोषणा करते हुए भगोड़े पुलिस अधिकारियों से विद्रोहात्मक रवैया खत्म करने की मांग की है. सेना ने देश के प्रमुख हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया और राष्ट्रपति रफाएल कोरेया को अस्पताल भेज दिया गया है.

तस्वीर: AP

सेना प्रमुख गोंजालेज ने कहा है कि सेना राष्ट्रपति के खिलाफ नहीं खड़ी हो रही है. अस्पताल के बाहर राष्ट्रपति कोरेया के समर्थकों और विद्रोह कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच झड़पें हुई हैं. कोरेया ने कहा है कि उनके विरोधियों ने उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कोशिश की है.

सेना पर देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है. नागरिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया है और सैनिकों के पास बिना वारंट तलाशी लेने का अधिकार आ गया है. इक्वाडोर में नाटकीय घटनाक्रम की शुरुआत गुरुवार सुबह हुई जब सादगी बरते जाने के लिए उठाए गए कदमों से नाराज पुलिसकर्मियों ने बैरकों पर कब्जा कर लिया और सड़कों पर अवरोध खड़े कर दिए.

तस्वीर: AP

प्रदर्शनकारी उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में कटौती के फैसले से नाराज हैं. टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में राजधानी क्वीतो और अन्य शहरों में पुलिस को टायरों को आग लगाते हुए दिखाया गया है. नेशनल असेम्बली इमारत को भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस राष्ट्रपति के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रही है लेकिन कुछ सैनिक भी एकजुटता दिखाते हुए पुलिस के साथ हो गए हैं.

पुलिस बैरक में जब राष्ट्रपति कोरेया ने बोलने का प्रयास किया तो उन पर आंसू गैस के गोले से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए. इससे पहले राष्ट्रपति कोरेया वीडियो में अपनी छाती पर हाथ मार मार कर पुलिस अधिकारियों को चुनौती देते दिख रहे हैं कि अगर उन्हें मारना है, तो मार दें. इक्वाडोर के पड़ोसी देशों की सरकारों ने राष्ट्रपति रफाएल कोरेया का समर्थन किया है.

अमेरिका ने भी कोरेया को समर्थन देते हुए संकट के शांतिपूर्ण हल की अपील की है. लातिन अमेरिकी देश इक्वाडोर की जनसंख्या 1 करोड़ 40 लाख है और वहां राजनीतिक अस्थिरता का लंबा इतिहास रहा है. रफाएल कोरेयो के सत्ता में आने से पहले वाले दशक में सड़कों पर उतर कर जनता तीन राष्ट्रपतियों को बेदखल कर चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि बजट प्रस्तावों पर इक्वाडोर की संसद में मतभेद हैं जिसका फायदा पुलिस उठा रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें