1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटली के समुद्र में डूबे दर्जनों शरणार्थी

३ अक्टूबर २०१३

इटली के लांपेडूजा द्वीप के पास भूमध्य सागर में शरणार्थियों से भरे जहाज की दुर्घटना में 133 शरणार्थी डूब मरे हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने अफसोस करते हुए आप्रवासन के मुद्दे पर सरकारी कदमों की उम्मीद जताई है.

तस्वीर: picture alliance/ZUMAPRESS

गुरुवार को जहाज के टूटने के बाद राहतकर्मियों को मलबे में 40 शव मिले हैं. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. लांपेडूजा के पड़ोसी द्वीप इजोला डी कोनिली के पास 500 लोगों से भरे जहाज में आग लग गई और जहाज डूब गया. तटरक्षकों ने करीब 150 लोगों को बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जबकि कई लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे. निकोलिनी ने कहा, "दहशत का माहौल था." मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शरणार्थी इरीट्रिया और सोमालिया के थे. वे दुर्घटना से करीब बारह घंटे पहले लीबिया के तट से यूरोप के लिए चले थे. शायद उन्होंने लोगों का ध्यान खींचने के लिए जहाज पर आग जलाई थी.

इटली के विदेश मंत्री अंजेलीनो अलफानो ने लांपेडूजा जाने की घोषणा की है. दुर्घटना से कुछ समय पहले 463 शरणार्थियों को लेकर एक जहाज लांपेडूजा पहुंचा था. अफ्रीकी शरणार्थी अच्छे मौसम में नियमित रूप से यूरोप पहुंचने की कोशिश करते हैं. लेकिन अक्सर समुद्री सफर के लिए अक्षम नावों में उनकी यात्रा का अंत मौत के रूप में होता है. इसी हफ्ते सोमवार को 13 लोग समुद्र में डूबकर जान गंवा बैठे थे. जुलाई 2008 से जुलाई 2009 के बीच 20,000 से ज्यादा शरणार्थी उत्तरी अफ्रीका से लांपेडूजा पहुंचे. उसके बाद सिल्वियो बैर्लुस्कोनी की सरकार की सख्ती के कारण संख्या में तेजी से कमी आई.

लांपेडूजा में शरणार्थियों की समस्यातस्वीर: picture-alliance/dpa

अरब देशों में राजनीतिक आंदोलनों की शुरुआत के बाद 2011 से शरणार्थियों की संख्या फिर से बढ़ने लगी. दसियों हजार लोग लांपेडूजा पहुंचे. स्थिति तब बिगड़ गई जब 6000 से ज्यादा शरणार्थी अमानवीय परिस्थितियों में वहां फंस गए. इटली की शरणार्थी परिषद के अनुसार वहां खुले अंतरिम कैंप में सिर्फ 400 बिस्तर हैं, लेकिन कभी कभी वहां 1000 से ज्यादा लोग होते हैं. दो साल पहले एक आग में वहां का शरणार्थी भर्ती कैंप आंशिक रूप से जल गया था, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं हुई है.

भूमध्य सागर में इटली का छोटा सा 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वाला द्वीप लांपेडूजा सिसिली के दक्षिण में स्थित है और अफ्रीका से नजदीक होने के कारण सालों से नाव से आने वाले शरणार्थियों के लिए यूरोप के दरवाजे की तरह है. 5000 की आबादी वाले लांपेडूजा से ट्यूनीशिया का तट सिर्फ 130 किलोमीटर दूर है.

एमजे/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें