1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटली के साथ समझौते से मुकरे लीबियाई विद्रोही

८ मई २०११

लीबिया में विद्रोही ताकतों ने इटली के साथ हथियारों की सप्लाई को लेकर हुए समझौते की बात का खंडन किया है. विद्रोहियों के प्रमुख नेता ने शनिवार को अपने प्रवक्ता के बयान को वापस ले लिया.

epa02699466 A Libyan rebel fighter (R) watches his comrade (L) reloading a machine gun at a check point in the town of Ajdabiya, Libya, 23 April 2011. According to a Foreign Ministry official, after weeks of fierce fighting with Benghazi-based rebels, Gaddafi's forces would withdraw from Misurata and the local tribes would be left to settle the issue, either by force or negotiations. The official said that locals in neighbouring communities around Misurata had given the Libyan Army an ultimatum to finish off the rebels quickly. When the deadline was not met, the tribes vowed to deal with the rebels themselves. Rebels say at least 1,000 have been killed in Misurata, Libya's third most populous city, about 200 kilometers east of Tripoli. The key rebel foothold in western Libya, it has been besieged by Gaddafi forces for eight weeks. EPA/VASSIL DONEV
तस्वीर: picture alliance/dpa

अल जजीरा टेलीविजन पर अब्देल फतह ने कहा, "हमें कोई हथियार नहीं मिला है. न इटली से, न किसी और देश से."

गलती से दिया बयान

अपने प्रवक्ता की बात को गलत बताते हुए फतह ने कहा, "शायद हमारा एक भाई अपनी बात ठीक से नहीं कह पाया. हम नेशनल काउंसिल की तरफ से इटली से माफी चाहते हैं."

तस्वीर: AP

विद्रोहियों के संगठन ट्रांजीशनल नेशनल काउंसिल के प्रवक्ता अब्देल हाफिज घोगा ने शनिवार सुबह बेनगाजी में एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि विद्रोही लड़ाकों को जल्दी ही हथियार मुहैया कराए जाएंगे. जब घोगा से इस जानकारी की पुष्टि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, सेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनका इटली के साथ समझौता हो गया है." घोगा ने कहा कि सेना के अधिकारी दो बार रोम हो आए हैं और हथियार जल्दी ही मिल जाएंगे.

इटली फौरन मुकरा

इस बयान के आते ही दुनियाभर के राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई और इटली ने फौरन इसका खंडन किया. रोम में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है. प्रवक्ता ने कहा, "उन्हें हथियार सप्लाई करने के बारे में कोई समझौता नहीं हुआ है. हम सिर्फ उन्हें आत्मरक्षा के लिए उपकरण देंगे. इस बारे में दोहा में पिछले महीने लीबिया संपर्क समूह की बैठक में सहमति बनी थी."

इटली ने विद्रोहियों के प्रति पूरा समर्थन जाहिर किया है. उसने ट्रांजीशनल काउंसिल को देश के एकमात्र वैध प्रतिनिधि के तौर पर मान्यता दे दी है. लेकिन गद्दाफी के विरोधी बाकी देशों से आगे बढ़कर विद्रोहियों के साथ समझौता करना इटली के लिए मुश्किल होगा.

लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ लड़ रहे विद्रोही लंबे समय से हथियारों की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें