1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतना क्रिकेट हमें निचोड़ देगा: धोनी

६ अप्रैल २०११

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फिर अथाह क्रिकेट पर चिंता जताई है. धोनी का कहना है कि व्यस्त कार्यक्रम खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से निचोड़ कर रख देगा. वर्ल्ड कप के बाद अब आईपीएल शुरू.

तस्वीर: AP

बीते साल अक्तूबर नवंबर में भारत ने न्यूजीलैंडे के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेली. फिर दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया. फिर फरवरी से वर्ल्ड कप शुरू हो गया. और अब वर्ल्ड कप के ठीक छह दिन बाद आईपीएल हो रहा है. 28 मई तक आईपीएल चलेगा. देर रात तक चलने वाले डे नाइट मैच होंगे.

इसके बाद जून में भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज और फिर जुलाई इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड में टीम इंडिया सितंबर तक रहेगी. फिर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. यह बात तय है कि इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने के बावजूद हर कोई टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा.

इस व्यस्त कार्यक्रम से वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाराज हैं. बुधवार को स्ट्रेट ड्राइव के अंदाज में धोनी ने कहा, ''इसका खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है. शारीरिक तौर पर आप इससे निपट सकते हैं. लेकिन इतना ज्यादा क्रिकेट खेलने से कई बार आप मानसिक और भावनात्मक तौर पर खुद को पस्त महसूस करने लगते हैं.''

धोनी पहले भी अति क्रिकेट पर चिंता जता चुके हैं. लेकिन तब कभी क्रिकेट नहीं खेलने वाले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कप्तान को झिड़की लगा दी. राज्यसभा सदस्य और क्रिकेट बोर्ड में विराजमान राजीव शुक्ला ने कहा कि धोनी को अगर ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं तो टीम से अलग हो जाएं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें