इतिहास बनाया लेकिन जीत नहीं पाए
१६ सितम्बर २०१३ब्राउनश्वाइग को 10333 दिनों के इंतजार के बाद बुंडेसलीगा में पहला प्वाइंट बनाने का मौका मिला. ऐतिहासिक मौका, लेकिन जीत और पूरे तीन प्वाइंट से वह वंचित ही रहा. बुंडेसलीगा में 28 साल बाद पहला प्वाइंट हासिल कर ब्राउनश्वाइग ने लीग में बने रहने के लिए हिम्मत जुटाई है. ओमर एलअब्देलावी ने इस साल बुंडेसलीगा में शामिल होने वाली टीम को 70वें मिनट में गोल कर हार से बचा लिया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. पांच हफ्तों के बाद ब्राउनश्वाइग के लिए यह पहला प्वाइंट था. लेकिन न्यूरेम्बर्ग के खिलाफ ड्रॉ के बावजूद वह तालिका में अंतिम स्थान पर बना हुआ है.
इससे पहले अब तक अत्यंत आक्रामक ढंग से खेल रही टीमों होफेनहाइम और मोएंचेनग्लादबाख का मैच सिर्फ तीन गोल पैदा कर पाया. होफेनहाइम ने ग्लादबाख को 2-1 से मात दी. एंथनी मोडेस्टे ने हाइफ टाइम की सीटी से साथ ही एक गोल कर होफेनहाइम को बढ़त दिला दी जबकि 54वें मिनट में केविन फोलांट को गोल तैयार कर के दिया. इन गोलों की मदद से होफेनहाइम 2-0 से आगे हो गया. हालांकि ब्रानीमिर ह्रगोटा ने 75वें मिनट में गोल कर ग्लादबाख को कुछ हिम्मत जरूर दिलाई लेकिन अपने आठवें भिडंत में भी वह होफेनहाइम को हरा नहीं पाया. घरेलू मैदान पर होफेनहाइम की यह पहली जीत थी.
शनिवार को बोरुसिया डॉर्टमुंड ने हैम्बर्ग को 6-2 से हरा कर सीजन के पांच मैचों में पांचवीं जीत हासिल की और चोटी पर अपनी हैसियत बनाए रखी है. गोल के लिहाज से यह फुटबॉल का एक विशाल शो था और चैंपियंस लीग शुरू होने से पहले भारी जीत के साथ वह तालिका में पहले स्थान पर है. इस मैच ने दिखा दिया कि टीम में नई भर्तियां डॉर्टमुंड के लिए फायदेमंद साबित हुई हैं और नए खिलाड़ी जीत की गारंटी बनते जा रहे हैं. डॉर्टमुंड के छह गोल में पियेर एमेरिक ओबामेयांग के दो गोल और हेनरिक मिकीतारयान का एक गोल शामिल था. इन दोनों ने इस सीजन में डॉर्टमुंड के कुल 15 गोलों में 8 गोल किए हैं. दो गोल रोबर्ट लेवांडोव्स्की ने और एक गोल मार्कुस रॉयस ने किए. हैम्बर्ग के गोल चीन जिन लाम और हाइको वेस्टरमन ने किए.
हनोवर के खिलाफ पिछले साल के तिहरे चैंपियन म्यूनिख की हालत खराब दिख रही थी, कोई गोल नहीं हो रहा था. खिलाड़ियों ने 2-0 की जीत को अपने कर्तव्य की तरह लिया, जबकि क्लब के स्पोर्ट डायरेक्टर मथियास जामर के लिए यह काफी नहीं था. उन्हें खिलाड़ियों से ज्यादा जोश खरोश की उम्मीद है, "हमें सुविधा के इलाके से बाहर निकलने की जरूरत है." दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाने के बाद ही बायर्न को सुरक्षित जीत को संभव बनाने का मौका मिला. घरेलू मैदान पर 71,000 दर्शकों के सामने ये गोल मारियो मांजूकिच और फ्रांक रिबेरी ने किए. स्टार कोच पेप गुआर्डियोला ने जीत के बाद कहा, "अब हमे चैंपियंस लीग का इंतजार है."
इस हफ्ते हुए दूसरे मैचों में लेवरकूजेन ने वोल्फ्सबुर्ग को 3-1 से हराया, ऑग्सबुर्ग ने फ्राइबुर्ग को 2-1 से मात दी और सीजन की लगातार तीसरी जीत पाई. इसके विपरीत माइंस शाल्के से 0-1 से हार गया जबकि फ्रैंकफुर्ट ने वैर्डर ब्रेमेन को 3-0 से हरा दिया. श्टुटगार्ट ने हैर्था बर्लिन पर 1-0 की जीत हासिल की.
एमजे/एजेए (डीपीए)