1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास माफ नहीं करेगा, पर मैंने कर दियाः बाबा

७ जून २०११

भारत सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और उधर बाबा कह रहे हैं कि उन पर की गई कार्रवाई प्रधानमंत्री का राजनीतिक पाप था, जिसके लिए इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा.

तस्वीर: AP

रामदेव ने उत्तराखंड में मीडिया से कहा, "प्रधानमंत्री ने पुलिसिया कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. एक तरह से उन्होंने अपना पाप स्वीकार कर लिया है. चूंकि उन्होंने अपना पाप स्वीकार कर लिया, इसलिए मैंने उन्हें माफ कर दिया. मैंने निजी तौर पर उन्हें माफ कर दिया है लेकिन भारत और पूरी दुनिया का इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा क्योंकि उन्होंने लोकतंत्र पर दाग लगाया है."

इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि बाबा रामदेव पर कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन इसके अलावा कोई और चारा भी नहीं था.

तस्वीर: AP

शनिवार देर रात रामलीला ग्राउंड पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद रामदेव महिलाओं के कपड़ों में भाग गए. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने उनकी आलोचना की है लेकिन उनका कहना है कि देश के लिए मराठा लड़ाका शिवाजी भी भेष बदल कर भागे थे. उन्होंने कहा, "अगर कोई देश के लिए अपनी जिन्दगी बचाने की कोशिश करता है, तो वे लोग (कांग्रेस) उसे पसंद नहीं करेंगे. शिवाजी ने अपनी जिंदगी बचाई थी लेकिन ये लोग शिवाजी को भी अपना आदर्श नहीं मानेंगे. उनका लक्ष्य तो आतंकवादियों को बचाने और बाबाओं को मारने का है."

कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा था कि कोई सत्याग्रही महिलाओं के कपड़े पहन कर भागने में विश्वास नहीं रखता, बल्कि सत्याग्रही तो अपनी जान तक न्योछावर करने को तैयार रहता है.

योग गुरु का दावा है कि अब पुलिस साक्ष्यों को मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को एडिट कर देंगे. उन्होंने कहा, "हमने कैंप के अंदर सीसीटीवी लगाए थे. अगर पुलिस की गलत मंशा नहीं थी तो उन्होंने जबरदस्ती हमारे फुटेज क्यों झपट लिए."

उनका दावा है कि पुलिस ने लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े ताकि उनका दम घुट जाए. रामदेव का दावा है कि उन्हें मारने की साजिश की जा रही थी.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें