तीसरी शताब्दी में आज ही के दिन रोम में क्लाउडियस द्वितीय के शासन के दौरान वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाया गया था. इसी के बाद से दुनिया में वैलेंटाइन्स डे के नाम इसे मनाया जाता है.
विज्ञापन
रोम में सम्राट क्लाउडियस के क्रूर शासन के दौरान कई अलोकप्रिय और खूनी अभियान चलाए गए. सम्राट को शक्तिशाली सेना को बनाए रखने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. क्लाउडियस को लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ मजबूत लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए क्लाउडियस ने रोम में शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी.
लेकिन पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेश को लोगों के साथ नाइंसाफी के तौर पर महसूस किया. सम्राट के आदेश को चुनौती देते हुए वैलेंटाइन चोरी छिपे युवा प्रेमी जोड़ों की शादी कराते थे. जब वैलेंटाइन के काम के बारे में क्लाउडियस को पता चला तो उसने पादरी की हत्या का आदेश जारी किया. वैलेंटाइन को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया गया. अदालत ने वैलेंटाइन को मौत की सजा सुनाई.
देखिए ऐसे लोगों को कम मिलता है प्यार
ऐसे लोगों को कम मिलता है प्यार
क्या आप सिंगल हैं? हो सकता है इसकी वजह हो आपका स्मार्ट होना. स्टडी कहती हैं कि जीनियस लोगों को प्यार होने की संभावना दूसरों से कम होती है.
तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs
ऐसे रह जाते हैं पीछे
स्मार्ट लोग जानते हैं कि पार्टनर चुनते वक्त सिर्फ शक्ल नहीं देखनी चाहिए. तो वे लोग संभावित पार्टनर की हर बात का विश्लेषण करते हैं और रह जाते हैं पीछे.
तस्वीर: Fotolia
वही चाहिए या नहीं चाहिए
जीनियस लोग जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए. उससे कम पर समझौते को वे लोग राजी नहीं होते. इस वजह से उन्हें कभी कमतरी का अहसास नहीं होता. लेकिन वे अकेले रह जाते हैं.
तस्वीर: Aleksandar Todorovic - Fotolia
मोलतोल
जीनियस लोग जानते हैं कि ज्यादातर रिश्ते नाकाम हो जाते हैं. इसलिए वे अक्सर गंभीर रिश्तों के पीछे नहीं भागते. उनके लिए कमिटमेंट थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
तस्वीर: Colourbox/Syda Productions
जीनियस से नहीं जमती
स्मार्ट लोग स्मार्ट पार्टनर तलाश रहे होते हैं. और अक्सर दो स्मार्ट लोगों की इसलिए नहीं जमती क्योंकि वे एक-दूसरे को लेकर सहज नहीं हो पाते.
तस्वीर: Fotolia/Elnur
सावधानी ही सुरक्षा
जीनियस लोगों में खतरों को भांपने की क्षमता ज्यादा होती है. किसी से मिलने में, डेटिंग पर जाने में या किसी खास रिश्ते में क्या खतरे हो सकते हैं, वे पहले भांप जाते हैं और पीछे हट जाते हैं.
तस्वीर: imago/Peter Widmann
कहीं तो होगा
विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि ये वजहें लोगों को हतोत्साहित करती हैं. जीनियस लोगों को भी कोई न कोई मिलता जरूर है. देर है पर सवेर भी है. और लोग प्यार से डरते क्यों हैं, जानने के लिए ऊपर लिखे "और" पर क्लिक करें.
तस्वीर: Colourbox/E. Marongiu
6 तस्वीरें1 | 6
14 फरवरी 270 को वैलेंटाइन को मौत की सजा दी गई. ऐसा भी कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने जेल में रहते हुए जेलर की बेटी को खत लिखा था, जिसमें अंत में उन्होंने लिखा था "तुम्हारा वैलेंटाइन." वैलेंटाइन के प्रेम के संदेश को आज भी लोग दुनिया में जिंदा रखे हुए हैं. वैलेंटाइन को इस महान सेवा के लिए संत की उपाधि दी गई. तब से लेकर हर साल दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के तौर पर मनाया जा रहा है. इस दिन लोग एक दूसरे को फूल, चॉकलेट और उपहार देकर अपने स्नेह का इजहार करते हैं.
जानिए क्यों होता है प्यार
क्यों होता है प्यार?
वो गाना है ना, हो जाता है कैसे प्यार... न जाने कोई. न जाने कोई. ऐसा कैसे हो जाता कि कोई शख्स आपके दिल ओ दिमाग पर कब्जा कर ले? आपके पूरे वजूद पर कब्जा कर ले. बहुत से लोगों ने इसके बारे में लिखा है. ये रहीं कुछ थ्योरीज.
तस्वीर: colourbox
पूर्णता का अहसास
प्लेटो ने अपनी किताब ‘सिम्पोजियम’ में कहा कि कभी इंसान की एक टांग होती थी और चार बाहों वाले शरीर पर दो सिर होते थे. फिर उसने ईश्वर को नाराज कर दिया. आसमान में बिजली कड़की. इंसान के दो टुकड़े हो गए. इस तरह आदमी अपने पार्टनर से अलग हो गया. इसलिए उसे पूर्णता के लिए किसी और की जरूरत पड़ती है और प्यार हो जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Lehtikuva Pekka Sakki
अकेलापन कठोर है
बीसवीं सदी के महान लेखक बर्ट्रेंड रसेल कहते हैं कि इंसान का जन्म हुआ था बच्चे पैदा करने के लिए. लेकिन बिना प्यार के सेक्स संतोष नहीं देता. लेकिन दुनिया से अकेले लड़ना, अकेले ही जिंदा रहने का संघर्ष करना डराता है. प्यार उस डर से बचाता है. उस डर से बचने के लिए ही लोग प्यार करते हैं.
तस्वीर: Fotolia/ Bobo
कुदरत की चालाकी
18वीं सदी के दार्शनिक आर्थर शोपेनहावर के मुताबिक इच्छाएं ही इंसान को सोचने की ताकत देती हैं. लेकिन यह सब कुदरत की चालाकी है. इच्छाओं से प्यार होता है. दो इंसान मिलते हैं और बच्चे पैदा करते हैं. फिर वह प्यार ममत्व बनकर बच्चों पर बरसने लगता है. बच्चे पैदा करवाने के लिए कुदरत यह चालाकी करती है.
तस्वीर: picture alliance/Bildagentur-online
प्यार दर्द है
महात्मा बुद्ध कह गए कि लोग प्यार करते हैं इच्छाएं पूरी करने के लिए, लेकिन यह तो दुखों का घर है. किसी से जुड़ाव दुख देता है. बुद्ध कहते हैं कि निर्वाण हासिल करने के लिए तो इच्छाओं के इस समुद्र से निकलना ही होगा. शांति प्राप्त करने के लिए इन सबसे ऊपर उठ जाना होगा.
तस्वीर: imago/emil umdorf
जीवन को अर्थ देने के लिए
मशहूर अस्तित्ववादी लेखिका सिमोन द बोभोआ एक अलग ही सिद्धांत देती हैं. उनके मुताबिक प्यार लोगों को एक दूसरे से मिलने और बात करने का मौका देता है. इससे जीवन अर्थपूर्ण हो जाता है. लेखक सार्त्र के प्यार में पागल रहीं सिमोन कहती हैं कि प्यार का मतलब है एक दूसरे का साथ देना, सहयोग करना और वह हासिल करना, जो अकेले हासिल नहीं किया जा सकता.
तस्वीर: Monkey Business - Fotolia.com
अपना अपना प्यार
और शायर जकारिया शाज के अल्फाज में... मोहब्बत हौसला है अपना अपना कहीं मंज़िल किसी का रास्ता है