2013 में भारतीय मूल की नीना दावुलुरी ने मिस अमेरिका का खिताब जीता है, लेकिन गोरी अमेरिकी युवतियों के मिस अमेरिका बनने की परंपरा तो 1983 में ही टूट गई थी.
विज्ञापन
वेनेसा विलियम्स ने 1983 में मिस अमेरिका प्रतियोगिता जीती थी. यह पहली बार था कि किसी अश्वेत महिला ने अमेरिकी सौंदर्य प्रतियोगिता जीती हो. उस समय हालात कुछ ऐसे बन गए थे कि विलियम्स को जान से मारने की धमकी मिली, और नस्लभेदी तल्खियां भी सहनी पड़ीं. यह प्रतियोगिता जीते 10 महीने भी नहीं हुए थे कि उन्हें फोन पर धमकी मिली कि उनकी नग्न तस्वीरें ली गई हैं और छाप दी जाएंगी.
विलियम्स का दावा था कि उन्होंने कभी इन तस्वीरों के इस्तेमाल की सहमति नहीं दी. ये तस्वीरें 1982 की थीं जब उन्होंने न्यूयॉर्क के एक फोटोग्राफर के साथ मेकअप सहायक के तौर पर काम शुरू किया था. फोटोग्राफर ने विलियम्स सहित कई महिलाओं के एक नए कंसेप्ट के लिए नग्न फोटो लिए थे. यह विवाद इतना उछला कि 1985 की ब्यूटी पेजेंट से स्पॉन्सर कंपनियों ने पीछे हटने की धमकी दी. दबाव में आकर 1984 में उन्होंने ये खिताब लौटा दिया. हालांकि उन्हें स्कॉलरशिप के पैसे और ताज रखने की अनुमति मिली. 23 जुलाई 1984 को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खिताब लौटाने की घोषणा की. इसके बाद दूसरे नंबर की विजेता को यह खिताब मिला. वह भी अफ्रीकी अमेरिकी सुजेटे चार्ल्स थीं.
1983 से 2013 के बीच शायद इतना फर्क आ गया है कि जान से मारने की धमकी नहीं मिलती. वर्ना खबरों के मुताबिक नीना दावुलुरी को भी जीत के बाद कई नस्लभेदी ट्वीट्स का सामना करना पड़ा है.
मिस इंडिया के 5 दशक
मिस इंडिया प्रतियोगिता को 50 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. इसके जरिए भारतीय महिलाओं को दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.
तस्वीर: picture alliance/dpa
सुंदरी से अदाकार तक
बॉलीवुड के कई कलाकार मिस इंडिया रहे हैं. मिस इंडिया बनी कई सुंदरियों ने अपनी खिताब का फायदा उठाया और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
"दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला"
1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं. मीडिया कई बार उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताता है. आज वह एक सफल अदाकार हैं और लॉरियल जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रैंडों की दूत भी.
तस्वीर: AP
भारत की पहली मिस यूनिवर्स
सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. सेन ने फिल्मों में भी काम किया और बच्चों को गोद लेकर भारत में कई महिलाओं के लिए मिसाल कायम की.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
एक मिस इंडिया से दूसरी को
2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं. वह यह खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय हैं. 1999 में खिताब जीतने वाली भारत की ही युक्ता मुखी ने चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
1970 का दशक
जीनत अमान एक ऐसी मिस इंडिया थीं जिन्होंने हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों को अलग पहचान दी. उन्होंने मॉडर्न महिला की भूमिका निभाई लेकिन अपने कपड़ों की वजह से आलोचकों के घेरे में भी आईं.
तस्वीर: Reuters
समाजसेवा की राह पर
लारा दत्ता भी मिस यूनिवर्स रही हैं. उन्हें बॉलिवुड से जोड़ा तो जाता ही है लेकिन वह जानवरों के लिए भी खूब काम करती हैं. इस तस्वीर में वह शाकाहारी खानपान को बढ़ावा दे रही हैं.
तस्वीर: UNI
भारत का हैट्रिक
दिया मिर्जा 2000 में मिस एशिया पैसिफिक बनीं. लारा दत्ता उस साल मिस यूनिवर्स रहीं और प्रियंका बनीं मिस वर्ल्ड.
तस्वीर: AP
समलैंगिकों के लिए
सेलीना जेटली 2001 मिस यूनिवर्स में फाइनलिस्ट तो बनीं, लेकिन खिताब जीत नहीं पाईं. उन्होंने 2009 में भारत की पहली समलैंगिक पत्रिका बॉम्बे दोस्त का उद्घाटन किया.
तस्वीर: UNI
सुंदरता और सामाजिक मुहिम
2012 की मिस इंडिया वनया मिश्रा इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर रही हैं. मिस वर्ल्ड में उन्होंने कहा कि वह हर दिन 1000 भूखे बच्चों को पेट भर खाना खिलाना चाहेंगीं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बच्चों का दिल
निकोल एस्टल फारिया 2010 में मिस अर्त बनीं. 15 साल से मॉडलिंग कर रहीं फारिया अंतरराष्ट्रीय कंपनी फ्रेडरीक कोंस्टां जेनेव की वैश्विक पहचान हैं. इनमें से कमाए पैसे अंततराष्ट्रीय बाल हृदय संगठन को जाता है.