1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 22 सितंबर

२१ सितम्बर २०१३

भारत पाकिस्तान के बीच 1965 की लड़ाई में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ. भारत पाकिस्तान की दूसरी जंग के नाम से विख्यात यह संघर्ष पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर के तुरंत बाद शुरू हुआ था.

तस्वीर: AFP/Getty Images

दोनों देशों की फौजों के बीच जंग प्रमुख रूप से कश्मीर में भारत पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की सीमा रेखा के पास हुई. लड़ाई पैदल सेना और टैंक डिविजन के बीच हुई लेकिन पीछे से वायु सेना और नौ सेना ने भी अपनी भूमिका निभाई. यह पहली लड़ाई थी जिसमें भारत और पाकिस्तान की वायु सेना ने भी एक दूसरे पर हमला किया. दोनों ओर के कई विमान और पायलट इस युद्ध में शहीद हुए.

पांच हफ्ते चली लड़ाई में दोनों तरफ से हजारों लोगों की जान गई. संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता पर दोनों देश युद्धविराम पर सहमत हुए और उसके बाद ताशकंद समझौता हुआ. दोनों देश कश्मीर के मुद्दे पर एक दूसरे से तीन बार लड़ चुके हैं और लेकिन विवाद जस का तस है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें