इतिहास में आजः 24 जून
२४ जून २०१३अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ. टेनिस के इतिहास में ये सबसे ज्यादा देर और सबसे ज्यादा गेम्स वाला मैच साबित हुआ. पुरुषों के सिंगल्स के पहले दौर में अमेरिका के 23 वें वरीयता वाले खिलाड़ी जॉन इसनर ने फ्रांस के निकोला मायू को तीन दिन चले मैच में 11 घंटे 05 नट बाद 6–4, 3–6, 6–7(7–9), 7–6(7–3), 70–68 से हरा दिया. मैच में कुल 183 गेम हुए.
कब शुरु
22 जून 2010 को शाम को ब्रिटेन के समय से 6 बजकर 13 मिनट पर मैच शुरू हुआ. शाम 9 बजकर 7 मिनट पर लाइट कम होने के कारण मैच को निलंबित कर दिया गया.
23 जून को शाम पौने छह बजे सबसे लंबे मैच का रिकॉर्ड टूट गया. शाम को 09 बजकर 10 मिनट पर लाइट कम होने के कारण मैच निलंबित. इस समय फाइनल सेट 59 गेम पर टाई था.
24 जून को शाम 03 बजकर 43 मिनट पर मैच शुरू हुआ और 04 बजकर 48 मिनट पर इसनर जीत गए. आखिरी सेट 08 घंटे 11मिनट चला.
कई रिकॉर्ड
दोनों खिलाड़ियों ने विंबलडन और टेनिस के कई रिकॉर्ड तोड़े. दोनों ने सबसे ज्यादा 100 सर्विस की. इस मैच को 'एंडलेस' यानी कभी न खत्म होने वाला मैच करार दिया गया.
टूर्नामेंट के दूसरे दिन यह मैच शुरू हुआ था. पहले चार सेट तो आराम से निकल गए. पहला सेट इसनर ने 6-4 से जीता. मायू ने दूसरा 6-3 से जीता. तीसरा और चौथा सेट टाई ब्रेकर से तय हुआ. मायू ने तीसरा जीता और इसनर ने चौथा. तो कुल स्कोर 2-2 का हो गया. 23 जून को 59-59 के स्कोर पर पांचवा सेट अगले दिन के लिए निलंबित किया गया.
इसनर ने एक रिकवरी शेक पिया, ठंडे पानी से स्नान किया. साथी अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक उनके लिए खाना ले कर आए जिसमें तीन पिज्जा, कई तरह के चिकन, और मैश आलू. नारियल पानी ने उन्हें बेहतर स्थिति में लाया. उधर मायू ने भी ठंडा स्नान और मालिश की. दोनों ही खिलाड़ी कुछ ही घंटे सोए. उस दौरान मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मायू मैच से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे जबकि इसनर ट्रेड मिल पर दौड़ लगा रहे थे.
24 जून को दोनों खिलाड़ी बढ़िया सर्विस कर रहे थे. 68-69, 15-15 पर मायू ने एक अंक लिया. इसके बाद इसनर ने मायू को नेट पर कोर्ट के बीच में फोरहैंड शॉट मारा. इसने इसनर को पांचवा मैच प्वॉइंट दिलाया और मैच का 14वां ब्रेक प्वाइंट. इसे उन्होंने अपने पाले में किया और तीसरे दिन 65 मिनट के खेल के बाद इसनर ने फाइनल सेट में मायू को 70-68 से हरा दिया.