इतिहास में आजः 26 फरवरी
२५ फ़रवरी २०१४26 फरवरी 1993 को आतंकियों ने न्यू यॉर्क के वर्ल्ड सेंटर को निशाना बनाया था. यह हमला अमेरिका में इस तरह का पहला हमला था. जांचकर्ताओं को धमाके वाली जगह पर एक वैन की नंबर प्लेट मिली. इस नंबर प्लेट के जरिए पुलिस मोहम्मद सालामेह तक पहुंची. सालामेह ने वैन किराये पर ली थी और 25 फरवरी को इसकी चोरी की रिपोर्ट की थी. सालामेह के घर और दस्तावेजों की जांच के बाद दो और आरोपी पकड़े गए.
इस दौरान न्यू जर्सी में भंडारण की सुविधा देने वाला एक शख्स सामने आया और उसने बताया कि 25 फरवरी को चार लोग वैन में कुछ भरते दिखे थे. जब पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली तो उसे वहां केमिकल्स मिले. जांचकर्ताओं को गोदाम से वीडियो टेप भी मिला जिसमें बम बनाने का तरीका बताया गया था. इस अहम सबूत के मिलने के साथ ही चौथा आरोपी भी पुलिस के शिंकजे में आ गया था. आतंकियों ने धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए न्यू यॉर्क टाइम्स को एक चिट्ठी भी लिखी थी. एक आरोपी के दफ्तर से चिट्ठी के कुछ अंश मिले थे.
आखिरकार डीएनए जांच से लिफाफे पर लगी लार एक आरोपी से मिल गई. आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जांचकर्ताओं के पास ढेरों सबूत थे. कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी पाया और हर एक को 240 सालों की सजा सुनाई. 11 सितंबर 2011 को एक बार फिर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर आतंकियों के निशाने पर आया. अल कायदा के आतंकियों ने एक के बाद एक दो विमान टावरों से टकरा दिए. इस आतंकी हमले में तीन हजार से ज्यादा लोग मारे गए. हमले के कुछ घंटों के बाद ही दोनों टावर जमींदोज हो गए.