1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 27 सितंबर

२७ सितम्बर २०१३

E=mc² ये क्रांतिकारी समीकरण याद है ना. इसी से जुड़ा है आज का दिन. आइनश्टाइन के इसी समीकरण पर ऊर्जा, प्रकाश और द्रव्यमान के करीबन सारे सिद्धांत टिके हैं.

तस्वीर: ullstein bild - AISA

27 सितंबर 1905 को महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड आइनश्टाइन ने ये सिद्धांत पेश किया. किसी भी पदार्थ से कितनी ऊर्जा निकल सकती है, खुद से पूछे गए इस सवाल के जवाब में आइनश्टाइ ने कहा, पदार्थ के द्रव्यमान को प्रकाश की गति के वर्ग से गुणा कर दीजिए, पता चल जाएगा कि कितनी ऊर्जा निकलेगी. इस समीकरण ने भौतिक, रसायन और परमाणु विज्ञान में क्रांति कर दी.

आइनश्टाइन ने विज्ञान को सापेक्षता का सिद्धांत भी दिया, इसी से आधुनिक क्वांटम फिजिक्स खड़ा हुआ. 1921 में उन्हें फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट सिद्धांत के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी सिद्धांत की बदौलत आज सभी सेंसर चलते हैं.

1933 में वो दौरे पर अमेरिका गए थे, इसी दौरान जर्मनी में अडोल्फ हिटलर सत्ता में आ गया. इसके चलते आइनश्टाइन वापस लौटे ही नहीं, वो अमेरिका में ही बस गए. आइनश्टाइन को आशंका थी कि नाजी एटम बम बनाने के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने दुनिया भर के नेताओं को परमाणु हथियार के खतरों से वाकिफ भी कराया और कहा कि इंसानियत के खिलाफ इतनी बड़ी भूल न करें.

आइनश्टाइन महात्मा गांधी के बड़े प्रशंसक थे. 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद अपने शोक संदेश में आइनश्टाइन कहा, "आने वाली पीढ़ियां इस बात पर यकीन ही नहीं करेंगी कि कभी इस धरती पर इस तरह का आदमी भी रहा होगा. "

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें