1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 28 जून

२८ जून २०१४

28 जून 1838 के दिन लंदन में महारानी विक्टोरिया की ताजपोशी की गई. 18 साल की उम्र में वह राजशाही की उम्मीदवार बनीं और ठीक एक साल बाद उनकी ताजपोशी कर दी गई.

तस्वीर: Getty Images

महारानी विक्टोरिया के सिर पर जो ताज पहनाया गया वह नया इंपीरियल स्टेट क्राउन था जिसे क्राउन ज्वेलर रनडेल और ब्रिज ने बनाया था. जानकारी के मुताबिक 3039 जवाहरात इसमें लगाए गए थे जिसमें ब्लैक प्रिंस की रूबी भी शामिल थी. और ताज के ऊपर लगाया गया था सेंट एडवर्ड नाम का नीलम. ये ताज अभी भी मौजूद है लेकिन इसके जवाहरात निकाल लिए गए हैं. 1937 में इसका हल्का संस्करण बनाया गया जिसने कई राजाओं के सिर की शोभा बढ़ाई.

महारानी विक्टोरिया की ताजपोशी में पहनाया गया गाउन शाही संग्रह में, केंसिंगटन पैलेस में रखा गया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें