आठ दिसंबर 1980 को जॉन लेनन की हत्या कर दी गई थी. न्यूयॉर्क में लेनन को मार्क डेविड चैपमैन नाम के शख्स ने गोली मारी. डेविड चैपमैन जॉन लेनन के घर पहुंचा. उसने खुद को लेनन का प्रशंसक बताया और ऑटोग्राफ मांगा. हर बार की तरह इस बार भी प्रशंसक की मांग को लेनन ठुकरा नहीं पाए. उन्होंने मुस्कुराते हुए ऑटोग्राफ दिया और चैपमैन के कंधे पर हाथ रखा. लेनन की जिंदगी के ये कुछ आखिरी लम्हे थे. हंसी और हल्की फुल्की बातचीत के बाद ऑटोग्राफ लेने वाले 25 साल के युवक ने लेनन पर लगातार चार गोलियां दाग दीं.
लेनन का परिवार और हजारों प्रशंसक एक दिन बाद उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन माहौल में मातम पसर गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही 40 साल के जॉन लेनन दुनिया से विदा हो गए. लेकिन उनके पोस्टर और गाने आज भी युवाओं की पंसद बने हुए हैं.
संगीत न सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है, बल्कि आपके शरीर को भी कई फायदे पहुंचाता है. संगीत से शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है.
तस्वीर: Fotolia/Warren Goldswainसंगीत सुनते समय प्रेरणा देने वाले हार्मोन 'डोपामीन' और खुशी के हार्मोन 'एंड्रोफीन' का स्राव होता है. शोध के मुताबिक किसी संगीत को गाते हुए सुनना एक खास तरह का एहसास पैदा करता है. इससे लोगों को सुरक्षा का एहसास होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है.
तस्वीर: B. Maasकई शोधों के परिणाम दिखाते हैं कि समूहगान सुनने के बाद मरीज अक्सर बेहतर महसूस करते हैं. संगीत से तनाव से छुटकारे में भी मदद मिलती है.
तस्वीर: DW/A. Slanjankicरिसर्चरों ने एक बुजर्गों की टीम पर शोध किया और पाया कि वे जो थोड़ा बहुत गाते रहते हैं, उन्हें डॉक्टर के पास भी औरों के मुकाबले कम जाना पड़ता है.
तस्वीर: picture alliance / dpaजर्मनी में हुई एक रिसर्च के मुताबिक संगीत का फायदा उन लोगों को भी होता है जिनके हाथ को लकवा मार चुका है. पियानो बजाने से मरीजों की उगलियों की अच्छी कसरत होती है.
तस्वीर: picture-alliance/ dpa/dpawebमरीज में संगीत के लिए रुचि और प्रेरणा बने रहने पर वह लकवे के असर को कम कर सकता है. इसके अलावा संगीत के साथ गीत के बोल का भी सकारात्मक असर पड़ता है.
तस्वीर: Nurunnahar Sattarसंगीत दिमागी उलझनों को दूर करने में असरदार साबित होता है. वे जो यादाश्त खो बैठते हैं, वे अक्सर समाज से दूर हो जाते हैं. ऐसे में संगीत उन्हें राहत पहुंचा सकता है.
तस्वीर: Hochschule für Musik Karlsruheसैक्सोफोन जैसे यंत्र बजाने से श्वास तंत्र संबंधी मासपेशियां मजबूत होती हैं. इससे अस्थमा के मरीजों को फायदा हो सकता है.
तस्वीर: Fotolia/Olaf Wandruschka