अमेरिका में आजादी के बाद जब राजधानी बनाने के मुद्दे पर चर्चा चली, तो पोटोमैक नदी के किनारे इसे तैयार करने का फैसला किया गया. मेरीलैंड और वर्जीनिया राज्यों ने यहां शहर बनाने के लिए जमीन दी और 9 सितंबर, 1791 को इस जगह को अमेरिका की राजधानी घोषित कर दिया गया.
डीसी का मतलब है, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया. अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने की थी और उनके नाम का इस्तेमाल कई तरह से हुआ है. समझा जाता है कि कोलंबिया एक तरह से अमेरिका का प्रतीक चिह्न है.
बहरहाल, वॉशिंगटन डीसी अब दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में एक बन चुका है. यहां की पहचान अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस से होती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने सालाना भाषण में आर्थिक असमानता से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने का एलान किया है. अमेरिका में गरीबी मिटाने का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
तस्वीर: Getty Imagesदुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में गरीबी अब तक खत्म नहीं हो पाई है. आज से 50 साल पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने अपने सालाना भाषण में गरीबी को उखाड़ फेंकने का ऐलान किया था. 8 जनवरी 1964 को अपने पहले सालाना भाषण में लिंडन ने गरीबी के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था.
तस्वीर: Frederic J. Brown/AFP/Getty Imagesभुखमरी का कारण गरीबी है. अमेरिका के आवास और शहरी विकास विभाग के एक शोध के मुताबिक साल 2013 में न्यू यॉर्क शहर में बेघरों की संख्या बढ़ी है. अमेरिका के बड़े शहरों में सिर्फ लॉस एजेंलिस में वृ्द्धि की प्रतिशत न्यू यॉर्क से अधिक है.
तस्वीर: Getty Imagesआपात खाद्य सहायता की बहुत मांग है. न्यू यॉर्क में फूड बैंक हर रोज चार लाख भूखे लोगों को शहर भर में खाना खिलाने का काम करता है.
तस्वीर: Getty Imagesअमेरिकी जनगणना विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2009 और 2011 के बीच आई वैश्विक मंदी में करीब तीन अमेरिकियों में से एक ने गरीबी का अनुभव किया.
तस्वीर: Frederic J. Brown/AFP/Getty Imagesकुछ लोगों के पास नौकरी होती है लेकिन वे अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते. उन्हें गरीब कर्मी कहा जाता है. अमेरिका में न्यूनतम मजदूरी करीब 7.25 डॉलर यानी 450 रुपये है. साल 2013 में गैलॉप के एक सर्वे से पता चला कि अमेरिका के 20 फीसदी वयस्क साल के किसी एक समय में पर्याप्त भोजन खरीदने के लिए जद्दोजहद करते रहे.
तस्वीर: Getty Imagesखाने का यह कूपन मुफ्त में मिला है. थैंक्सगिविंग डे के मौके पर टर्की खाने में दिया जाता है. जिनकी स्थिति खराब है उनके लिए यह वरदान साबित होता है. न्यू यॉर्क शहर में भूख के खिलाफ गठबंधन के मुताबिक पिछले साल घरों में रहने वालों के छठे हिस्से को पर्याप्त खाना नहीं मिल सका.
तस्वीर: Getty Imagesवॉशिंगटन में मन्ना फूड सेंटर हर महीने जरूरतमंदों को खाने के पैकेट देता है. सहायता पाने वालों में कई परिवार हैं. दुनिया के सबसे अमीर देश में एक करोड़ छह लाख बच्चे गरीब हैं. वे असंगत रूप से गरीब अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
तस्वीर: DW/Y. Zarbakhchसाल 2012 में करीब चार करोड़ 70 लाख अमेरिकी गरीबी से प्रभावित हुए. इनमें एक करोड़ 30 लाख बच्चे भी शामिल हैं. मंदी के पहले अमेरिका के फूड स्टैंप प्रोग्राम के तहत 26 लाख व्यक्तियों को अनुमोदित खाद्य सामग्री सरकारी सब्सिडी के साथ मिली थी. यह आंकड़ा 2010 के बाद से तेजी से बढ़ा है.
तस्वीर: Getty Images