1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 9 सितंबर

७ सितम्बर २०१३

अमेरिका के इतिहास में आज का दिन बेहद अहम है. पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन के नाम पर राजधानी वॉशिंगटन डीसी का नाम आज ही तय हुआ. पर क्या आप जानते हैं कि डीसी क्या है.

तस्वीर: picture alliance / landov

अमेरिका में आजादी के बाद जब राजधानी बनाने के मुद्दे पर चर्चा चली, तो पोटोमैक नदी के किनारे इसे तैयार करने का फैसला किया गया. मेरीलैंड और वर्जीनिया राज्यों ने यहां शहर बनाने के लिए जमीन दी और 9 सितंबर, 1791 को इस जगह को अमेरिका की राजधानी घोषित कर दिया गया.

डीसी का मतलब है, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया. अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने की थी और उनके नाम का इस्तेमाल कई तरह से हुआ है. समझा जाता है कि कोलंबिया एक तरह से अमेरिका का प्रतीक चिह्न है.

बहरहाल, वॉशिंगटन डीसी अब दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में एक बन चुका है. यहां की पहचान अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस से होती है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें