1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 1 जून

समरा फातिमा३१ मई २०१३

फिल्म 'मदर इंडिया' में हिन्दी फिल्मों की सबसे यादगार मां का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त का आज ही के दिन जन्मदिन होता है.

उन्हें हिन्दी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है. जितनी जबरदस्त वह मां के किरदार में दिखाई दीं उतनी ही सहज वह प्रेमिका और पत्नी के किरदार में भी नजर आती थीं.

फिल्मों में उनकी शुरुआत 1935 में बाल कलाकार के रूप में फिल्म तलाश-ए-हक के साथ हुई. लेकिन उनकी असली शुरुआत हुई फिल्म तमन्ना के साथ 1942 में. ज्यादातर फिल्मों में उनकी जोड़ी राजकपूर के साथ दिखाई दी. फिल्म मदर इंडिया में राधा का किरदार उनका सबसे सशक्त किरदार माना जाता है. इस फिल्म के बाद ही उन्होंने मदर इंडिया के अपने सहकलाकार सुनील दत्त के साथ शादी कर ली और फिल्मों से दूर हो गईं. हालांकि इसके बाद साठ के दशक में उन्होंने बीच बीच में कुछ फिल्मों में छोटे मोटे किरदार किए.

तस्वीर: picture-alliance/Mary Evans Picture Library

सत्तर के दशक में वह समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गईं और 1980 में उन्हें राज्य सभा सदस्य के रूप में भी नामांकित किया गया. एक साल बाद ही बेटे संजय दत्त की पहली फिल्म से कुछ दिन पहले ही उनका देहांत हो गया. राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में उनके नाम पर ही सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को नरगिस दत्त अवॉर्ड दिया जाता है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें