1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहास

इतिहास में आज: 11 मार्च

१० मार्च २०१४

सोवियक संघ के पहले और अंतिम राष्ट्रपति मिखाएल गोर्बाचेव ने आज ही के दिन 1985 में कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव का पद संभाला.

तस्वीर: AP

15 मार्च 1990 को उन्होंने सोवियत संघ के राष्ट्रपति का कार्यभाल अपने जिम्मे लिया था. 1991 तक गोर्बाचेव दोनों पदों पर आसीन थे, लेकिन उनके खिलाफ तख्तापलट के असफल प्रयास के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

गोर्बाचेव को सोवियत संघ में खुलेपन और पुनर्निर्माण की नीति की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है. सामाजिक गठन और पारदर्शिता के विचारों के जरिए गोर्बाचेव ने साम्यवाद के ढांचे में बदलाव लाने की कोशिश की.

गोर्बाचेव का जन्म स्टाव्रोपोल क्राई के यूक्रेनी-रूसी परिवार में हुआ था. 1955 में उन्होंने मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज को दौरान ही गार्बोचेव कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए. 1970 में वह स्टाव्रोपोल क्राई में पार्टी के पहले सचिव नियुक्त हुए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. 1979 में उन्हें पार्टी की प्रबंधक समिति का सदस्य नियुक्त कर लिया गया. सोवियत नेताओं लियोनिड ब्रेजनेव, यूरी आंद्रोपोव और कोंस्टानटिन चेरनेंनको की मृत्यु के तीन साल के अंदर ही 11 मार्च 1985 को गोर्बाचेव को कम्युनिस्ट पार्टी का महासचिव बनाया गया. छोटी ही उम्र में उन्होंने बड़े नेता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं.

अमेरिका के साथ शीत युद्ध को खत्म करने के प्रयासों और रूसी राजनीति में सकारात्मक भूमिका के लिए उन्हें 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हीं के कार्यकाल में बर्लिन की दीवार गिरी और पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी एक हुए. 1989 में उन्हें ओटो हान शांति पदक और 1992 में हार्वे पुरस्कार के अलावा कई यूनिवर्सिटियों ने डॉक्ट्रेट की पद्वी से सम्मानित किया.

2008 में गोर्बाचेव ने इंडेपेंडेंट डेमॉक्रेटिक पार्टी बनाकर रूसी राजनीति में वापसी का एलान किया था. 2009 में उन्होंने पार्टी के जल्द ही अस्तित्व में आने की बात कही थी. राजनीतिक पार्टी के गठन की यह गोर्बाचेव की तीसरी कोशिश थी. इससे पहले 2001 में उन्होंने सोशल डेमॉक्रेटिक पार्टी और 2007 में यूनियन ऑफ सोशल डेमॉक्रेट्स द्वारा इस तरह के प्रयास किए थे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें