1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 18 दिसंबर

१७ दिसम्बर २०१३

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 18 दिसंबर 1941 को जापानी सैनिक हांग कांग में दाखिल हुए थे और उसके बाद वहां कत्ल का दौर चला था.

Japanische Soldaten in China zweiter Weltkrieg
तस्वीर: Imago

एक हफ्ते से जारी हवाई हमलों के बाद जापानी राजदूत और हांग कांग के ब्रिटिश गवर्नर की मुलाकात हुई. उस दौरान हांग कांग पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन था. जापानी राजदूत का संदेश साफ था कि ब्रिटिश सेना जापान के सामने सरेंडर कर दे. हालांकि हांग कांग के गवर्नर और सैनिक कमांडर ने जापान की बात मानने से इनकार कर दिया और उन्हें बैरंग लौटा दिया.

इसके बाद जापानी सेना की पहली टुकड़ी गोला बारूद के साथ वहां पहुंची. हांग कांग में जापानी सैनिक कत्लेआम और तांडव पर उतर आए. रॉयल मेडिकल कॉर्प्स जैसे विरोध नहीं करने वाले संगठनों को भी बख्शा नहीं गया और लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. कुछ ही दिनों में जापानी सेना ने जलाशयों पर कब्जा कर लिया जिसके बाद चीनी और ब्रिटिश नागरिकों की धीमी मौत का सिलसिला चल पड़ा. प्यास से मर रहे अपने नागरिकों को देख ब्रिटिश सरकार ने हांग कांग की कमान जापान को सौंप दी.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें