रूस के मार्क्सवादी विचारक व्लादिमीर लेनिन का जन्म 22 अप्रैल 1870 को सिमबिर्स्क में हुआ था. लेनिन मार्क्सवाद से प्रेरित थे और इसी के आधार पर उन्होंने रूसी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की. 1917 में उनके नेतृत्व में रूसी क्रांति ने सिर उठाया. इसके कारण 1922 में सोवियत संघ की स्थापना हुई.
समाज और दर्शनशास्त्र को लेकर लेनिन के मार्क्सवादी विचारों ने रूस ही नहीं दुनिया भर को प्रभावित किया. उनकी इस विचारधारा को लेनिनवाद के नाम से जाना जाता है.
लंबी बीमारी के बाद 21 जनवरी 1924 को दिल का दौरा पड़ने से लेनिन की मौत हो गई. उनकी मृत्यु पर उनके सम्मान में रूस के पश्चिमी तटवर्ती इलाके सेंट पीटर्सबर्ग का नाम बदल कर लेनिनग्राद कर दिया गया. हालांकि रूस में कई लोग शहर के कम्युनिस्ट नाम से सहमत नहीं थे. इसलिए 1991 में इसे दोबारा बदल कर सेंट पीटर्सबर्ग कर दिया गया.
दोस्तों और चाहने वालों के बीच गाबो के नाम से मशहूर गाब्रिएल गार्सिया मार्केस का 87 की उम्र में निधन हो गया.
तस्वीर: APनोबेल पुरस्कार विजेता और दुनिया के जाने माने लेखक गाब्रिएल गार्सिया मार्केस को मेक्सिको सिटी में श्रद्धांजलि दी गई.
तस्वीर: Reutersमार्केस की याद में शहर में एक बड़ा समारोह रखा गया जहां लोग उनके अस्थि कलश के दर्शन कर सकते थे. इस मौके पर मार्केस को याद करते हुए कोलंबिया के राष्ट्रपति खुआन मानुएल सांतोस.
तस्वीर: Reutersपैलेस ऑफ फाइन आर्ट्स में हुए समारोह में मार्केस की पत्नी मर्सिडीस और बेटे रोड्रिगो और गोनजालो.
तस्वीर: Reutersमार्क्स के अस्थि कलश पर महिलाओं ने पीले रंग के फूल चढ़ा कर उनकी जिंदगी को सराहा. जो लोग अंदर नहीं आ सके, उन्होंने बाहर ही गुलदस्ते रखे.
तस्वीर: Reutersगाब्रिएल गार्सिया मार्केस का जन्म 6 मार्च 1927 को कोलंबिया के एक गांव में हुआ. यह तस्वीर 1970 की है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa60 के दशक में मार्केस मेक्सिको पहुंचे और पत्रकार के रूप में काम करना शुरू किया. यहीं से उन्होंने लिखना भी शुरू किया.
तस्वीर: Reutersमार्केस को जादुई यथार्थवाद के लिए याद किया जाता है. एक ऐसी सच्चाई, जो सच्चाई के परे है.
तस्वीर: AP