1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 29 जुलाई

ऋतिका राय२८ जुलाई २०१४

1958 में आज ही के दिन अमेरिकी कांग्रेस ने अपनी अंतरिक्ष एजेंसी, नासा यानि 'नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' की स्थापना के लिए विधेयक पास किया था.

तस्वीर: NASA Ames/JPL-Caltech

नासा की स्थापना एक ऐसी असैनिक एजेंसी के रूप में की गई जिस पर अमेरिका की अंतरिक्ष संबंधी सभी गतिविधियों का संयोजन करने का जिम्मा था. माना जाता है कि नासा की स्थापना करने की प्रेरणा अमेरिका को सोवियत संघ की इस क्षेत्र में बढ़त से मिली. 4 अक्टूबर, 1957 को सोवियत संघ ने अपना पहला उपग्रह 'स्पूतनिक 1' लॉन्च किया था. बास्केटबॉल के आकार का यह उपग्रह 98 मिनट में धरती का एक चक्कर लगा सकता था. स्पूतनिक की ऐसी ही कई उपलब्धियों ने अमेरिका को हैरान भी किया और थोड़ा असहज भी. अमेरिका हमेशा से खुद को तकनीक के मामले में सबसे आगे समझता था. ऐसे में अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सोवियत संघ के मुकाबले आगे बढ़ने के मकसद से अमेरिका ने नासा की स्थापना का कदम उठाया.

3 नवंबर, 1957 को रूस ने लाइका नाम के कुत्ते के साथ 'स्पूतनिक 2' अभियान लॉन्च किया. इसके अगले ही महीने अमेरिका ने भी 'वैनगार्ड' नाम का अपना उपग्रह भेजने की कोशिश की. मगर टेकऑफ के कुछ ही समय बाद इसमें विस्फोट हो गया. 31 जनवरी, 1958 को 'एक्सप्लोरर 1' नाम के अमेरिकी सैटेलाइट के धरती की कक्षा में प्रक्षेपण के साथ ही अमेरिका को पहली सफलता मिली. इस सफलता से उत्साहित होकर, उसी साल जुलाई की 29 तारीख को कांग्रेस ने नासा की स्थापना के लिए विधेयक पास किया था. इससे अंतरिक्ष विज्ञान में हमेशा आगे रहने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को स्थापित किया गया. तबसे लेकर आज तक दुनिया की अग्रणी अंतरिक्ष एजेंसी के रूप में नासा ने कई अंतरिक्ष अभियान सफलतापूर्वक पूरे किए हैं.

हमारे सौर मंडल और पूरे ब्रह्मांड के बारे में नासा के कई अभियानों के जरिए ही नई जानकारियां मिली हैं. इसके अलावा एजेंसी ने धरती का चक्कर लगाने वाले कई उपग्रहों को सफलता से प्रक्षेपित कर मौसम की जानकारी, उसकी भविष्यवाणी और वैश्विक सूचना और संचार के क्षेत्र में भी भारी योगदान दिया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें