एलिजाबेथ द्वितीय को इंग्लैंड की महारानी बने आज 69 साल हो गए. उन्होंने इसी दिन 1952 में ब्रिटेन की गद्दी संभाली थी. तब वह महज 26 साल की थीं.
विज्ञापन
उस वक्त ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल थे और सिर्फ पांच साल पहले भारत उससे आजाद हुआ था. लेकिन एशिया और अफ्रीका के कई हिस्से तब भी ब्रिटेन के उपनिवेश थे. शाही परिवार में भारी हलचल के बावजूद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया में सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले लोगों में शामिल हैं.
21 अप्रैल 1926 में एलिजाबेथ अलेक्जेंड्रा मेरी का जन्म हुआ. उन्हें परिवार में लिलिबेट के नाम से जाना गया. गद्दी की लाइन में अंकल एडवर्ड, प्रिंस ऑफ वेल्स और उनके पिता जॉर्ज, ड्यूक ऑफ यॉर्क के बाद वह तीसरी थीं. उनके चाचा किंग एडवर्ड VIII ने अमेरिकी महिला वॉलिस सिंपसन से शादी करने के लिए पद त्याग दिया और एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज VI गद्दी पर बैठे.
1936 में पिता के राजा बनने के साथ एलिजाबेथ बकिंघम पैलेस में रहने आईं. दूसरे विश्व युद्ध में 18 साल की उम्र में वह नेशनल सर्विस में शामिल हुईं और सेना में ड्राइवर बन गईं. 1947 में अपने दूर के रिश्तेदार नौसेना कमांडर फिलिप माउंटबेटन से उन्होंने शादी की, जिन्हें ग्रीस और डेनमार्क का प्रिंस घोषित किया गया.
एलिजाबेथ की केन्या यात्रा के दौरान उनके पिता की अचानक मृत्यु हो गई जिसके बाद एलिजाबेथ को ब्रिटेन की महारानी घोषित किया गया. वह तारीख छह फरवरी, 1952 थी. इसके अगले साल 2 जून 1953 को उनका राजतिलक किया गया.
शाही परिवार में नया सदस्य
ब्रिटेन के शाही घराने में नया मेहमान आ चुका है. राजकुमार विलियम की पत्नी केट ने बेटी को जन्म दिया.
तस्वीर: ap
कैम्ब्रिज की राजकुमारी
2 मई को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:34 पर प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन के यहां बेटी का जन्म हुआ. केंसिंगटन पैलेस के ट्वीट से मालूम हुआ कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Neal
खत्म हुआ इंतजार
इस बच्ची के लिए डॉक्टरों द्वारा दिए गए समय से 7 दिन ज्यादा इंतजार करना पड़ा. केट को सुबह 6 बजे कार से अस्पताल ले जाया गया.
तस्वीर: Reuters/N. Hall
मां और बच्ची दोनों स्वस्थ
राजकुमारी का जन्म वेस्ट लंदन के केंसिंगटन में सेंट मेरी अस्पताल के लिंडो विंग में हुआ. पैदाइश के वक्त बच्ची का वजन 3.7 किलोग्राम था.
तस्वीर: Getty Images/C. Jackson
राजकुमारी की झलक
शाही परिवार के चाहने वाले प्रिंस विलियम और केट के साथ बच्ची का भी दीदार करना चाहते हैं. हालांकि बच्ची की हल्की सी झलक अस्पताल से बाहर निकलने पर मिली, लेकिन प्रेस के सामने उन्हें आने में अभी समय लग सकता है. राजकुमार जॉर्ज के समय में भी उन्होंने मीडिया के सामने आने में समय लगाया था.
तस्वीर: AFP/Getty Images/J. Tallis
क्या होगा नाम
बच्ची का नाम क्या होगा यह जानने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. सबसे ज्यादा चर्चा शारलेट या एलिस नामों की हो रही है.
तस्वीर: AFP/Getty Images/J. Tallis
जॉर्ज की छोटी बहन
शाही परिवार में 60 साल बाद बेटी ने जन्म लिया है. राजकुमारी राजगद्दी की चौथी दावेदार होगी.
तस्वीर: Reuters
चहेता परिवार
ब्रिटेन के शाही परिवार के दर्जनों चाहने वाले अस्पताल के बाहर शाही दंपति के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही दोनों राजकुमारी को गोद में लिए बाहर निकले बाहर खड़ी भीड़ ने शोर के साथ उनका स्वागत किया. लंदन के रहने वाले उनके एक फैन ने कहा, "हमारे शाही परिवार जैसा कोई नहीं. इसीलिए यहां दुनिया भर से लोग आते हैं."
तस्वीर: Reuters/N. Hall
राजकुमारी डायना की याद
जैसे ही राजकुमार विलियम्स के यहां दूसरी संतान होने की घोषणा हुई, शाही परिवार के कई चाहने वालों ने राजकुमारी डायना को भी याद किया. प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी राजकुमारी डायना के बेटे हैं.