1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इलेक्ट्रिक कारों से गुलजार जिनेवा कार मेला

१३ मार्च २०११

जिनेवा मोटर शो में दुनिया भर की कार कंपनियों में एक दूसरे से बेहतर कार पेश करने की होड़ लगी थी. मर्सिडीज, ओपेल, निसान, रेनॉ, इनफिनिटी, आर्टेगा, टोयोटो उन कंपनियों में रहीं जिन्हें खूब सराहना मिली.

तस्वीर: DW

रविवार शाम खत्म हुए अंतरराष्ट्रीय मोटर शो के अंतिम दो दिन कार के दीवानों ने बड़ी तादाद में आकर विभिन्न कंपनियों की कारों के बारे में जानकारी हासिल की. यह मोटर शो 3 से 13 मार्च तक आयोजित किया गया.

लोगों में इलेक्ट्रिक कार, स्पोर्टस कार, लक्जरी कार, कॉन्सेप्ट कार के प्रति काफी उत्सुकता देखी गई. खासकर इलेक्ट्रिक कारों के स्टॉल पर लोगों का हुजूम कम होने का नाम नहीं ले रहा था.

तस्वीर: DW

इलेक्ट्रिक कारों में निसान लीफ, ओपेल एम्पेरा, फोर्ड फोकस इलेक्ट्रिक कार, हुंडई की बल्यूऑन इलेक्ट्रिक कार, रेनॉ जोए और अर्टेगा की स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार की सबसे ज्यादा पूछ रही. बदलते बाजार को देखते हुए फॉक्सवैगन ने भी ग्रीन कार के रूप में एक कॉन्सेप्ट कार पेश की. इसके अनुसार कंपनी ने शून्य प्रतिशत कार्बन का उत्सर्जन करने वाली कारों की एक पूरी सीरीज तैयार की है. इसके प्रॉडक्ट मार्केटिंग अधिकारी मिकेल नॉरलिंद ने बताया “बाजार की मांग के मुताबिक हमने ऐसी कारों को बाजार में उतारने की योजना बनाई है, जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाएंगी और साथ ही स्टाइलिश भी होंगी.”

टोयोटो की हाइब्रिड प्लग इन कार की भी चर्चा रही. टोयोटो के डायरेक्टर फिलिपी कोडेरी ने बताया “इस हाइब्रिड कार के दोनों इंजन इसके दो दिलों के समान हैं. एक इंजन बिजली से चलता है और दूसरा पेट्रोल से.” टोयोटो के अलावा रेनॉ, होन्डा, वॉल्वो ने भी अपने हाइब्रिड कार मॉडलों को पेश किया.

जर्मन की विख्यात कार कंपनी ऑडी ने हाइब्रिड कार की श्रेणी में क्यू फाइव को प्रस्तुत किया. यूरोप और चीन के बाजार में धूम मचाने वाली ऑडी की यह कॉन्सेप्ट कार 2012 तक बाजार में आएगी.

इलेक्ट्रिक कार पर्यावरण के लिए जरूरी है लेकिन जिनेवा के मोटर शो में लगा कि युवा वर्ग को इससे सरोकार नहीं. कार मेले में आए युवाओं ने इलेक्ट्रिक कारों को महत्व देने के बजाय स्पोर्ट्स कारों के सामने भीड़ बढाई. इटली की स्पोर्ट्स कार कंपनी पगानी, स्पोर्ट्स कार कंपनी कोइंग्सेग और टीएमसी के स्टॉल पर युवाओं ने खासी रूचि दिखाई. भारत से आए प्रकाश ने कहा कि उन्हें स्पोर्ट्स कार ही पसंद हैं. प्रकाश के साथ ही कई युवाओं के लिए स्पोर्ट्स कार ही इस मेले का खास आकर्षण रहीं.

तस्वीर: DW

कारों के इस मेले में भारतीय कार कंपनी टाटा ने अपने नए मॉडल पिक्सल से लोगों का मन मोह लिया. टाटा की इस कॉन्सेप्ट कार पर कंपनी को इस मेले में लोगों की खूब दाद मिली. टाटा मोटर्स के अधिकारी नोजल वानकडिया ने कहा “टाटा पिक्सल पूरी तरह यूरोप के बाजार के मुताबिक है. फिलहाल हमने इसे कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश किया है, लेकिन उम्मीद है कि बाजार भी इसे हाथोंहाथ लेगा.”

कार और कीमतों के जोड़ घटाव में फंसे आम कार प्रेमी के अलावा ऐसे शौकीन भी थे जो इंफिनिटी, रोल्स रॉयस, बैंटले, बीएमडब्ल्यू, फरारी जैसी लग्जरी कारों की दुनिया में ही खोए रहे. ऐसे ही एक कार के शौकीन शंकर ने कहा कि कार की बात हो तो उन्हें सिर्फ नामवर और महंगी कारों का ख्याल आता है.

तस्वीर: DW

इंग्लैंड की मशहूर कार कंपनी रोल्स रॉयस अपने 102 ईएक्स मॉडल के इलेक्ट्रिक फेंटम पर दुनिया भर के लोगों के विचार एकत्रित करेगी, जिसकी शुरुआत जिनेवा मोटर शो से हो चुकी है. रोल्स रॉयस के प्रोडक्ट मैनेजर रिचर्ड कॉलर ने कहा, "हमने लग्जरी कारों के वर्ग में इलेक्ट्रिक कार के प्रति लोगों की राय जानने के लिए रोल्स रॉयस की एक्सपेरिमेंटल कार 102 ईएक्स कार इलेक्ट्रिक फेंटम को दुनिया भर में घुमाने का फैसला किया है, जिससे कि हमें इस पर लोगों की प्रतिक्रिया मिल सके और हम जान सकें कि हम इलेक्ट्रिक कार लांच कर सकते हैं या नहीं."

नई कारों के प्रति लोगों की उत्सुकता से कार कंपनियां उत्साहित हुईं. जेनेवा मोटर शो कई कार कंपनियों के लिए अपने भविष्य के मॉडल लोगों के सामने लाने का सुनहरा मौका था और वे इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह कामयाब रहीं. इस मेले के अंतिम दो दिन पूरी दुनिया से लगभग चार लाख लोग आए, जिससे इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

रिपोर्टः शराफत खान

संपादनः एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें