1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इलेक्ट्रॉनिक नाक से सूंघेगे कैंसर

११ अगस्त २०१०

लाइलाज बीमारी कैंसर को पनपने से पहले ही इसकी पहचान के लिए वैज्ञानिक खास किस्म की इलेक्ट्रॉनिक नाक बनाने में जुटे हैं. इसकी मदद से सांस को सूंघ कर कई तरह के केंसर की पहचान की जा सकेगी.

सूंघेगे कैंसरतस्वीर: DW-TV

इस तकनीक को विकसित करने में जुटे इस्राएल का वैज्ञानिकों का दावा है कि इसके जरिए फेंफडे, स्तन, और प्रोस्टेट कैंसर को पकड़ा जा सकेगा.

ब्रिटिश पत्रिका कैंसर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेथ टेस्ट के लिए खास किस्म का सेंसर बनाया गया है.

शोध दल के मुखिया अब्राहम कूटन ने बताया कि प्रोजेक्ट का मकसद तेजी से फैल रहे कैंसर को पनपने से पहले ही पकड़ने के लिए सस्ती और कहीं भी आसानी से उपयोग की जा सकने वाली तकनीक विकसित करना है.

पहले ही हो जाएगी पहचानतस्वीर: picture-alliance/ dpa

कूटन ने कहा कि सेंसर के सकारात्मक शुरुआती परिणाम के बल पर इसकी सफलता का दावा किया जा सकता है. यह सेंसर सांस को सूंघ कर उन रासायनिक तत्वों को पकड़ लेगा जो शरीर में कैंसर के ऊतकों को विकसित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं.

इतना ही नहीं इससे ये पहचान भी की जा सकेगी कि कैंसर शरीर के किस भाग में पनपने वाला है. शोध के दौरान सेंसर से 177 लोगों की सांस का परीक्षण किया गया. शुरुआती परीक्षण में भी इसमें स्वस्थ और बीमारीयुक्त सांस की पहचान कर ली.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें