भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को एक साथ सफलतापूर्वक 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किए. सभी सैटलाइट्स अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गए.
विज्ञापन
इसरो की ओर से पीएसएलवी सी-40 रॉकेट के जरिए लॉन्च किए गए 31 सैटलाइट्स में 28 विदेशी और 3 स्वदेशी उपग्रह शामिल हैं. 44.4 मीटर ऊंचे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी40) ने 28 घंटों की उल्टी गिनती के बाद शुक्रवार सुबह 9.29 बजे उड़ान भरी थी. प्रक्षेपण के लगभग 17 मिनट और 18 सेकंड के बाद 320 टन वजनी रॉकेट से एक-एक करके उपग्रह अलग होते गए और पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित हुए. यह अंतरिक्ष केंद्र बंगाल की खाड़ी तट से चेन्नई के 80 किलोमीटर पूर्वोत्तर में है.
पृथ्वी की ये चीजें, अंतरिक्ष से भी दिखती हैं
पृथ्वी पर कुछ ऐसी चीजें हैं जो सैकड़ों किलोमीटर दूर अंतरिक्ष से भी साफ साफ दिखाई पड़ती हैं. पेश हैं साफ दिखने वाली टॉप 10 चीजें.
तस्वीर: AFP/Getty Images
10. रोशनी में नहाते शहर
रात में रोशनी से जगमग बड़े शहर अंतरिक्ष से साफ साफ नजर आ जाते हैं. जो शहर जितना विकसित और बड़ा होगा, उसकी रोशनी का आकार भी उतना ही बड़ा दिखता है.
तस्वीर: Reuters/NASA
09. पाल्म आइलैंड
दुबई में इंसान द्वारा निर्मित यह सबसे बड़ा द्वीप है. अरब सागर में बनाया गया यह द्वीप समूह अंतरिक्ष से ताड़ के वृक्ष सा दिखता है.
तस्वीर: AFP/Getty Images
08. जलसंधियां
दो महासागर जिस जगह पर मिलते हैं, वहां पर पानी के खारेपन और वनस्पतियों की भिन्नता के कारण नायाब नजारा बनता है. यह नजारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भी दिखता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Utrecht
07. स्पेन के ग्रीनहाउस
स्पेन के अलमेरिया इलाके में 64,000 एकड़ में ग्रीनहाउस फैले हैं. दिन में इनसे परावर्तित होती रोशनी अंतरिक्ष से भी देखी जा सकती है. इन ग्रीनहाउसों में यूरोप के लिए फल और सब्जियां उगाई जाती हैं.
तस्वीर: epa
06. गीजा का पिरामिड
दुनिया के सात अजूबों में शुमार गीजा का पिरामिड अंतरिक्ष से भी नजर आता है. गीजा का पिरामिड धरती पर मौजूद सबसे बड़ा पिरामिड भी है.
तस्वीर: AP
05. सुंदरबन डेल्टा
हिंद महासागर में समाने से पहले गंगा नदी विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा बनाती है. डेल्टा करीब 400 किलोमीटर तक फैल सकता है. इसी विस्तार के कारण यह अंतरिक्ष से भी नजर आता है.
तस्वीर: DW/M. Krishnan
04. ग्रैंड कैनियन
अमेरिका के एरिजोना प्रांत में लाखों साल से चट्टानों को काटकर खाई बना रही कैनियन नदी का करिश्मा भी दूर से नजर आ जाता है. करीब 400 किलोमीटर लंबी ग्रैंड कैनियन वैली आईएसएस से साफ पहचानी जाती है.
तस्वीर: Fotolia/Katrina Brown
03. अमेजन नदी
विश्व की सबसे बड़ी और लंबी नदी अमेजन एक नहीं, बल्कि कई जगहों पर अंतरिक्ष से दिखाई पड़ती है.
तस्वीर: Imago/UIG
02. ग्रेट बैरियर रीफ
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद मूंगे की सबसे बड़ी चट्टानें ग्रेट बैरियर रीफ भी सैकड़ों किलोमीटर ऊपर से दिखाई पड़ती हैं. 2,300 किलोमीटर लंबी रीफ अद्भुत नजर आती है.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press
01. हिमालय
दुनिया की सबसे बड़ी और ऊंची पर्वत श्रृंखला हिमालय बिना किसी परेशानी के अंतरिक्ष से दिख जाता है. माउंट एवरेस्ट समेत हिमालय की सैकड़ों ऊंची चोटियों की चमक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भी पता चलती है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Boccon-Gibod
10 तस्वीरें1 | 10
इन 31 उपग्रहों में से तीन भारत के और बाकी कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के हैं. भारतीय उपग्रहों में पृथ्वी पर निगरानी के लिए 710 किलोग्राम वजनी कार्टोसैट-2 सीरीज का उपग्रह इस मिशन का प्राथमिक उपग्रह है. इसके साथ ही सहयात्री उपग्रह भी हैं, जिनमें 100 किलोग्राम का माइक्रो और 10 किलोग्राम का नैनो उपग्रह भी शामिल है. यह इसरो के सबसे लंबे मिशनों में से एक है.
कार्टोसैट-2 सीरीज का उपग्रह पांच वर्षो के लिए पृथ्वी की कक्षा के आसपास रहेगा.