1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इसे कहते हैं टीम वर्क

२१ जून २०१८

डेनमार्क के सारे खिलाड़ियों ने पैसे जमा किए. फिर एक प्राइवेट जेट बुक लिया और अपने साथी को दो दिन के लिए परिवार के साथ खुशी मनाने के लिए भेज दिया.

Fußball WM 2018 Gruppe C Peru - Dänemark
तस्वीर: Reuters/R. Moraes

डेनमार्क की टीम के डिफेंडर योनास क्नुसन के घर में एक बिटिया का जन्म हुआ. बच्ची का जन्म समय से पहले हो गया. 16 जून को पेरु के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद योनास को बेटी के जन्म की खबर मिली. जीत की खुशी में झूम रही टीम ने जब योनास को देखा तो उनके चेहरे पर घर की याद दिखाई दी.

इसके बाद पूरी टीम ने पैसा जमा किया और योनास को एक प्राइवेट जेट से घर भेजने का फैसला किया. डेनमार्क के गोलकीपर कास्पर श्माइकेल के मुताबिक, "मुझे लगता है कि आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि हम फुटबॉलर होने के साथ साथ इंसान भी हैं. एक पिता होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि उस संदेश के आने के बाद योनास के लिए घर पर मौजूद न रहना कितना मुश्किल होता."

डेनमार्क की टीम की इस एकजुटता की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. श्माइकेल कहते हैं, "टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो पिता भी हैं. हम चाहते थे कि मानवीय पक्ष को देखा जाए और उसे अपनी बेटी को देखने का मौका देने के लिए जो मुमकिन हो, वह किया जाए."

प्राइवेट जेट से घर पहुंचे योनास आखिरकार अपनी नवजात बेटी से मिल पाए. परिवार के साथ 48 घंटे बिताने के बाद योनास वापस रूस लौट आए. उन्होंने 18 जून को टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

पेरु के खिलाफ 1-0 से जीतने वाली डैनिश टीम को अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. टीम की पूरी कोशिश है कि दूसरी जीत योनास की बेटी के नाम की जाए.

(चैरिटी एड फाउंडेशन चैरिटीज हर साल सबसे ज्यादा दान और समाजिक गतिविधियों में खूब समय खर्च करने वाले देशों की सूची बनाती है. देखिये सूची में कौन कौन शुमार है.)

ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स)

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें