1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्तांबुल में बम धमाका

ओएसजे/आईबी (एएफपी, एपी)७ जून २०१६

तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ है. शहर के बीचोंबीच हुए धमाके में पुलिस को निशाना बनाया गया. धमाके में 11 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं.

तस्वीर: Reuters/O. Orsal

तुर्की के सरकारी टीवी चैनल टीआरटी के मुताबिक रिमोट कंट्रोल के जरिये किये गये धमाके में पुलिस के काफिले को निशाना बनाया गया. पुलिस की दंगारोधी यूनिट को ले जा रही बसें जैसे ही शहर के बीचोंबीच बेयाजित जिले में पहुंचीं, वैसे ही धमाका हुआ. सात पुलिस अधिकारियों समेत 11 लोगों की मौत हुई. इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन के मुताबिक 36 लोग घायल हुए हैं. कुछ की हालत नाजुक है.

तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका बेहद शक्तिशाली था. एक बस और आस पास मौजूद कार के परखच्चे उड़ गए. दूसरी बस को भी काफी नुकसान पहुंचा. आस पास की इमारतों और दुकानों के शीशे भी चकनाचूर हो गए. धमाके के पास ही इस्तांबुल यूनिवर्सिटी है, जहां परीक्षाएं हो रही थीं. धमाके के बाद परीक्षाओं को अगले नोटिस तक टाल दिया गया है.

तस्वीर: Reuters/O. Orsal

फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. आम तौर पर शांत रहने वाला तुर्की साल भर से हिंसा की चपेट में हैं. एक तरफ इस्लामिक स्टेट है और दूसरी तरफ कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके के विद्रोही. जुलाई में सरकार के साथ शांति वार्ता भंग होने के बाद से पीकेके विद्रोही तुर्क सेना और पुलिस को निशाना बना रहे हैं. वहीं इस्लामिक स्टेट भी देश में कई बम धमाके कर चुका है.

तस्वीर: Reuters/O. Orsal

तुर्की और उत्तरी इराक में कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ तुर्की की सैन्य कार्रवाई के बाद से हिंसा में तेजी आई है. एक अनुमान के मुताबिक अब तक 4,900 पीकेके उग्रवादी और 500 तुर्क सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं. कुर्द विद्रोहियों का आरोप है कि तुर्की इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है. अंकारा इन आरोपों से इनकार करता रहा है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें