अपने फैसलों से दुनिया को हैरान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति मध्यपूर्व में इस्राएल और के बीच शांतिदूत की भूमिका निभाना चाहते हैं. व्हाइट हाउस पहुंचे इस्राएली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का ट्रंप ने खुले दिल से स्वागत किया और इस मौके पर मध्य पूर्व में शांति बहाली को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. ट्रंप ने इस्राएली प्रधानमंत्री से विवादित क्षेत्र में नई इमारतें बनाने का काम 'कुछ समय के लिए बंद' करने के लिए भी कहा है.
ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर काबिज होते ही इस्राएल ने अपनी "सेटलमेंट पॉलिसी" के तहत विवादित इलाकों में यहूदी बस्तियां बनाने का फैसला लिया था. इस्राएल की इस नीति को विश्व के तमाम देश मानवाधिकारों के खिलाफ मानते हैं और हाल में ही संयुक्त राष्ट्र ने इसके खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया था. हालांकि ट्रंप ने इस्राएल को लेकर संयुक्त राष्ट्र की भी आलोचना की. उन्होंने दो राष्ट्र नीति पर अपना पक्ष रखते हुए कहा "मुझे वह पसंद आएगा जिसे दोनों पक्ष पसंद करें, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसे क्या नाम दिया गया है."
दुनिया भर में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चर्चा में रहते हैं. कहीं उनके बयान चर्चा का विषय हैं, कहीं उनका स्टाइल. देखिए कुछ तस्वीरें जिनमें आपको ट्रंप ही ट्रंप दिखेंगे.
तस्वीर: H. Schäferइस परिंदे का राजनीति से तो कोई नाता नहीं. लेकिन जब से डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं, चीन में पाए जाने वाले गोल्डन फीजेंट नाम के इस परिंदे की लोकप्रियता बढ़ गई है.
तस्वीर: Reutersजब से डॉनल्ड ट्रंप चुनावी मैदान में उतरे, इस्राएल में ट्रंप वोदका की लोकप्रियता बढ़ गई. बेशक इसका लाइसेंस ट्रंप के पास ही है. इसकी शुरुआत 2006 में हुई. लेकिन 2011 में अमेरिका में इसे बंद कर दिया. अब सिर्फ यह इस्राएल में मिलती है. इसे दुनिया की सबसे अच्छी वोदका कह कर बेचा जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Hollanderजापान में ट्रंप के मुखौटे खूब बिक रहे हैं. ओगावा स्टूडियो जापान में रबड़ के मुखौटे बनाने वाली अकेली कंपनी है. उसके 23 कर्मचारी हर दिन ऐसे 350 मुखौटे बना रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Hoshikoदुनिया की अकेली सुपरपावर कहे जाने वाले अमेरिका की बागडोर अगले चार साल तक इसी शख्स के हाथ में रहेगी. ऐसे में, लगता है कि ओगावा स्टूडियो का धंधा खूब चमकेगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/Yomiuri Shimbunअपने बयानों के अलावा ट्रंप अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन को हेयरफोर्स वन बताते हुए इस कार्टून में चुटकी ली गई है.
तस्वीर: Twitter/@Knightcartoons ये कार्टून बताता है कि ट्रंप का हर ट्वीट धमाका करने की ताकत रखता है. नजर इस बात पर है कि क्या वो राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भी इसी तरह बिंदास होकर बयान देंगे?
तस्वीर: DW/S. Elkinअमेरिका के कामकाजी तबके के एक बड़े हिस्से का उन्हें समर्थन मिला.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Horstenअमेरिकी सियासत में ट्रंप का उदय किसी चमत्कार से कम नहीं है. चुनाव प्रचार के आखिर तक उन्होंने खारिज करने वालों की कमी नहीं थी. लेकिन सितारों ने उनका साथ दिया.
इस नारे के साथ ट्रंप ने अमेरिका के बड़े समुदाय का समर्थन हासिल करने में कामयाबी पाई.
तस्वीर: picture-alliance/ZUMA चुनाव प्रचार के दौरान जितना मजाक ट्रंप का उड़ा, शायद हाल के समय में किसी अमेरिकी उम्मीदवार का नहीं उड़ा होगा. वैसे ये ट्रंप नहीं, बल्कि उनका भेस बनाए हुए अमेरिकी कमेडियन जॉन डोल हैं.
तस्वीर: H. Schäfer इस्राएली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी कहा कि आज यहां कई पुराने दुश्मन दोस्त बन गए हैं और मध्यपूर्व शक्ति संघर्ष का केंद्र बना हुआ है. इस्राएली प्रधानमंत्री ने अपनी समझौता रणनीति को साफ करते हुए मांग की कि फलस्तीन यहूदी राज्य के अस्तित्व को मान ले. साथ ही जॉर्डन नदी के पूरे पश्चिमी इलाके की सुरक्षा का जिम्मा इस्राएल के पास ही रहे, नहीं तो इस क्षेत्र में कट्टर इस्लामी आंतकवादी संगठन दखल देंगे. लेकिन फलस्तीन के लिए ये शर्तें अस्वीकार्य हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस रुख से साफ है कि अमेरिका अब इस्राएल और फलस्तीन को लेकर अपनी उस नीति में बदलाव कर रहा है जिसे रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही प्रशासन दशकों से मानते आए हैं. राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ नेतान्याहू के संबंधों में काफी खटास आ गई थी. खासकर ईरान के साथ परमाणु विवाद में समझौते के मुद्दे पर इस्राएल अमेरिकी प्रशासन का कटु आलोचक था.
एए/एमजे (डीपीए)