1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लामाबाद के पास विमान हादसा

२८ जुलाई २०१०

पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक एक निजी एयरलाइंस एयरब्लू का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस पर 152 लोग सवार हैं. यह विमान उतरने की तैयारी कर रहा था, तभी हादसा हो गया. पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.

तस्वीर: AP
एयरब्लू उड़ान संख्या 202 कराची से रवाना हुई. इस विमान पर 146 यात्री और छह चालक दल के सदस्य हैं. जब इस विमान ने उतरने की कोशिश की तो वह मारगाला की पहाड़ियों ने हादसे का शिकार हो गया. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में घने जंगलों वाली इन पहाड़ियों ने गहरा धुंआ उड़ता दिखाई दे रहा है. राहत और बचाव के लिए हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में एंबुलेंस भी वहां भेजी गई हैं. इलाके में हो रही बारिश की वजह से राहत और बचाव के कामों में बहुत मुश्किल आ रही है. राहत कर्मियों ने 10 शवों को निकाल लिया है जबकि पांच लोगों के जीवित मिलने की खबर है. राजधानी विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, "हमें विमान का मलबा मिल गया है जो पहाड़ियों में बिखरा पडा है. दस शवों को निकाल लिया गया है." गृह मंत्री रहमान मलिक ने हादसे में पांच लोगों के जीवित बचने की खबर दी है. उधर, सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता परवेज जॉर्ज ने बताया है कि विमान में 146 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे. उन्होंने कहा, "स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.45 बजे कराची से उड़ान भरने वाले इस विमान का 9.45 पर हमसे संपर्क टूट गया." विमान हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन जब यह हादसा हुआ तो मौसम बहुत खराब था. रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार संपादनः एन रंजन
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें