1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारी गायब

चारु कार्तिकेय
१५ जून २०२०

सोमवार सुबह से इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी गायब हैं. अटकलें लग रही हैं कि इस घटना का संबंध कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों के जासूसी के आरोप में पकड़े जाने से हो सकता है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/epa/H. Tyagi

दूतावास के कर्मचारियों की सुरक्षा भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का नया मुद्दा बन गया है. मीडिया में आई कुछ खबरों के अनुसार सोमवार सुबह से इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग के दो कर्मचारी गायब हैं. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि दोनों कर्मचारी या तो सुरक्षाकर्मी थे या ड्राइवर और उच्चायोग के लिए ही काम करते थे. बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान सरकार को इसकी सूचना दे दी है लेकिन इस्लामाबाद की प्रतिक्रिया की अभी कोई खबर नहीं आई है.

अटकलें लग रही हैं कि इस घटना का संबंध कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों के जासूसी के आरोप में पकड़े जाने से हो सकता है. पाकिस्तानी उच्चायोग के वीजा विभाग में काम करने वाले दोनों कर्मचारियों को पकड़े जाने पर पाकिस्तान वापस भेज दिया गया था. उसके बाद से पाकिस्तान से लगातार इस तरह की खबरें आ रही थीं कि वहां भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का या तो पीछा किया जा रहा है या उन्हें किसी ना किसी बहाने से परेशान किया जा रहा है.

उच्चायोग के अधिकारियों को परेशान करने के मामले कुछ महीने पहले भी हुए थे. मीडिया में आई कई खबरों में दावा किया गया था कि कुछ ही दिन पहले मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ संदिग्ध लोगों ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी गौरव अहलूवालिया की गाड़ी का पीछा किया था. 

ऐसी भी खबर आई थी कि मार्च में इसी तरह की कई घटनाओं के होने के बाद भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर विरोध जताया था. पत्र में भारत ने कहा था कि सिर्फ मार्च में ही ऐसे 13 प्रकरण हुए थे, जिनमें उच्चायोग के किसी ना किसी कर्मचारी या अधिकारी को डराया या परेशान किया गया था. भारत ने पाकिस्तान सरकार से कहा भी था कि इन घटनाओं की जांच की जाए और ये दोबारा ना हों यह सुनिश्चित किया जाए.

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पिछले कई महीनों से लगातार तनाव चल रहा है. महामारी और तालाबंदी के बीच में भी जम्मू और कश्मीर में सीमा पार से आतंकियों का आना लगातार चल रहा है और वादी में हर दूसरे दिन ही सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें