1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस दशहरे हो हिंदुस्तान की जीत

२१ अक्टूबर २०१५

बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले त्योहार दशहरा में इस बार इन बुराइयों को जला कर राख कर देने का मौका. सोशल मीडिया पर मनाई जा रही है हिंदुस्तान की जीत.

तस्वीर: DW/S. Bandopadhyay

भारत के अलग अलग हिस्सों से आ रही हिंसा, धार्मिक द्वेष और जाति आधारित घृणा की खबरें बेहद दुखदायी और देश की तरक्की के रास्ते में सबसे बड़ी बाधाएं हैं. दशहरे के मौके पर वीडियोकॉन कंपनी ने #HindustanKiJeet का नारा देकर इन सब बुराइयों को चुन चुन कर हराने का संदेश दिया है. वीडियो देखिए...

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही लोग देश में सभी समुदायों के बीच शांति और सद्भाव बनाए रखने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा किसी भी तरह की अतिवादिता या कट्टरपंथ को समर्थन ना देने के संदेश भी प्रमुखता से भेजे जा रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में दशहरे और मुहर्रम के मौके पर सभी समुदायों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. कुमार ने कहा कि समाज के कुछ बुरे तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं "लेकिन आप लोगों को एक दूसरे से प्रेम और अनुराग बनाए रखना है. तनाव पैदा करने वाली ऐसी किसी भी कोशिश से बचें."

दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में दशहरे और दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने से होने वाले प्रदूषण के बारे में नन्हें बच्चों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दिल्ली और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड, दिल्ली और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

ऋतिका राय (यूट्यूब)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें