1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईडन गार्डन का जायजा करेगी आईसीसी

१ फ़रवरी २०११

क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान होने वाला भारत और इंग्लैंड का मैच तो कोलकाता के ईडेन गार्डन से छिन गया है लेकिन इस स्टेडियम में तीन अन्य मैच कराए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी 7 फरवरी को ईडेन गार्डन का जायजा लेगी.

तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल (कैब) को सौंपे गए निर्देश के मुताबिक स्टेडियम के सभी ब्लॉक्स में छत बनाने का काम 14 फरवरी तक पूरा हो जाना चाहिए. उसी दिन आईसीसी दूसरे दौर के निरीक्षण के लिए स्टेडियम का दौरा करेगी. लेकिन कैब ने अपने जबाव में कहा है कि वह सभी ब्लॉकों में छत को मेटल शीट से ढकने में सक्षम नहीं है. ऐसे में संभावना है कि कोलकाता के दर्शक इस मैदान पर 15 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को होने वाले मुकाबले भी नहीं देख पाएंगे. इन सभी मैचों में भारत नहीं खेलेगा.

स्टेडियम के बाहर लोगों की कतारतस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

कैब के खजांची सुबीर गांगुली की दलील है कि कहीं भी छतें कवर नहीं होती तो फिर ईडेन गार्डन के साथ क्या समस्या है. उनका कहना है, "इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. दिए गए समय में सभी ब्लॉकों में शेड तैयार नहीं हो सकते. क्या बांग्लादेश के स्टेडियमों की छतें कवर हैं. अहम मैच उन्होंने पहले ही ले लिया है. हम दुनिया को दिखा देंगे कि 7 फरवरी तक स्टेडियम तैयार हो जाएगा. अब यह उनके ऊपर है. आप बांग्लादेश जाइए. वहां तो एयरपोर्ट से स्टेडियम तक जाने वाली सड़क भी तैयार नहीं है, लेकिन उन्हें वहां कोई समस्या नहीं है."

आईसीसी ने अपने ईमेल में साफ किया है कि उनकी नजर किस किस चीज पर होगी. 22 फरवरी को ईडेन गार्डन का आखिरी निरीक्षण होगा. इस मेल के मुताबिक आईसीसी चाहता है कि स्टेडियम में सारा कंक्रीट का काम, बैठने का इंतजाम, मीडिया ब्रॉडकास्टिंग सेंटर (50 फीसदी पूरा), एसी लगाने का काम और बिजली की व्यवस्था 7 फरवरी तक पूरी हो जाए. कैब के संयुक्त सचिव बिश्वारूप डे ने कहा, "हमने जबाव भेज दिया है कि 7 फरवरी तक काम पूरा हो जाएगा. हम यह बात अब भी कह रहे हैं कि भारत और इंग्लैंड का मैच नहीं करा पाएंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें