1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईडन गार्डन पर प्रणब भी लगाएंगे जोर

३० जनवरी २०११

भारत के वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वह कोलकाता के ईडन गार्डन से मैच छिनने के बारे में आईसीसी प्रमुख शरद पवार से बातचीत करेंगे. स्टेडियम तैयार न होने की वजह से ईडन गार्डन से वर्ल्ड कप का मैच वापस ले लिया गया.

तस्वीर: UNI

मुखर्जी ने कहा, "क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया शनिवार को मुझसे मिलने आए थे. मेरी उनसे बात हुई है. मुझे इस मामले का ज्यादा पता नहीं है लेकिन मैं शरद पवार से बात करूंगा."

तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

मुखर्जी ने डालमिया से हुई बातचीत का ज्यादा ब्यौरा रनहीं दिया लेकिन उन्होंने कहा कि मैच कराने के बारे में जो भी दिक्कत है वह तो उन्हीं को सुलझानी है.

शनिवार को क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल की बैठक हुई थी. इसके ठीक बाद डालमिया सीधे प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे. हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.

गुरुवार को आईसीसी की टीम ने कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन का दौरा किया था. लेकिन मैदान तैयार नहीं होने पर उन्होंने चिंता जताई. ईडन गार्डन में 27 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन आईसीसी की टीम का कहना था कि अब भी स्टेडियम में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. लिहाजा स्टेडियम से मैच वापस ले लिया गया.

क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल के लिए यह बड़ा झटका है. साथ ही क्रिकेट प्रेमी कोलकाता के लोग भी इस बात को लेकर सख्त नाराज हैं. इसलिए असोसिएशन मैच को किसी तरह से वापस पाने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें