1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईडेन गार्डन पर दोबारा विचार से आईसीसी का इनकार

२९ जनवरी २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोलकाता के ईडेन गार्डन में वर्ल्ड कप मैच कराने पर दोबारा विचार करने से इनकार कर दिया है. बीसीसीआई ने 27 फरवरी को भारत इंग्लैंड के बीच मैच यहां न कराने के फैसले पर दोबारा सोचने को कहा था.

तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोगार्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आई याचिका पर दोबारा विचार करने के मूड में नहीं है.

आईसीसी अपने रूख पर अड़ गई है और उसने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की उस गुजारिश पर ध्यान न देने का फैसला किया है जिसमें ईडेन गार्डन को 7 फरवरी तक तैयार कर उसे आईसीसी को सौंपने की बात कही गई थी.

तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

आईसीसी के अधिकारियों ने जब ईडेन गार्डन की तैयारियो का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा किया तो स्टेडियम को मैच कराने लायक नहीं मिला. इसके बाद बंगाल क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी के पास दरख्वास्त भेजी कि वो सात फरवरी तक स्टेडियम को तैयार कर देगा. पर आईसीसी ने एसोसिएशन की गुजारिश मानने से इंकार कर दिया है. सीएबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "बीसीसीआई ने आईसीसी से आया ईमेल हमारे पास भेजा है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने हमारी याचिका ठुकरा दी है. जहां तक हमारी बात है तो हम मैच कराने के लिए तैयार हैं लेकिन जब सर्वोच्च संस्था ने इसके खिलाफ अपना मन बना लिया है तो हमारे पास करने को अब और कुछ नहीं बचा."

एसोसिएशन के अधिकारी अब इस फैसले से हुए नुकसान की भरपाई करने में जी जान से जुट गए हैं. पहला मैच तो हाथ से गया अब बाकी बचे तीन मैच पर कोई आंच न आए इसके लिए वो हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इन तीन मैचों में एक में भी भारत नहीं खेलेगा. एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाला ऐतिहासिक ईडेन गार्डेन मैच इस बार के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाड़ियों को खेलता नहीं देख पाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें