1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईडेन गार्डेन का मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में

३१ जनवरी २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान 27 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया है

तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

पहले यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडेन गार्डेन में होना था लेकिन समय पर तैयारियां पूरी नहीं होने से पिछले सप्ताह आईसीसी ने आयोजकों से यह मैच छीन लिया. अब यह मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गाट ने कहा कि हम विश्न कप कार्यक्रम को लेकर निश्चिंत होना चाहते थे और इसीलिए हमने 27 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को कोलकाता से बैंगलोर भेज दिया है.

तस्वीर: Prabhakar Mani Tiwari

इस मैच के अलावा ईडेन गार्डेन में तीन और मैच भी होने हैं, जिनके बारे में आईसीसी का दल 7 फरवरी को इडेन गार्डेन का दौरा करेगा और तैयारियों का जायजा लेकर मैच के आयोजन के बारे में अंतिम फैसला लेगा. ईडेन गार्डेन के पास जो तीन मैच बचे हैं, उसका पहला मैच 15 मार्च को खेला जाएगा.

ईडेन गार्डेन से भारत-इंग्लैंड मैच छीनने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को इसके विकल्प के तौर पर बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम का नाम सुझाया था, जिसे आईसीसी ने स्वीकार कर लिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें