1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईद के दिन कश्मीर में फिर हिंसा

११ सितम्बर २०१०

कश्मीर में एक बार फिर पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करती भीड़ पर फायरिंग की है. ईद की नमाज के बाद हजारों लोग विरोध करने सड़कों पर निकल आए. अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक ने ईदगाह से लाल चौक की तरफ मार्च करने की अपील की.

घाटी में फिर हिंसातस्वीर: UNI

मीरवाइज ने लोगों से विरोध प्रदर्शनों के दौरान शांत रहने की अपील की. 10,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने हाथ में हरे झंडे लेकर भारत विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. मीरवाइज ने कहा, "आज़ादी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और कश्मीर की युवा पीढ़ी ने ठान लिया है कि वो हर कीमत पर इसे हासिल करके रहेगी." फारुक ने कहा भारत को मानना होगा कि कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय विवाद है.

कभी कभी खुलती हैं दुकानेंतस्वीर: AP

इससे पहले भीड़ ने हजरतबल के पास पुलिस बैरिकेड में आग लगा दी. पुलिस सुपरिटेंडेंट मकसूद उल जमा ने बताया, "पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की. इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है." लाल चौक पर जमा प्रदर्शनकारियों को जब पुलिस ने हटाना चाहा तो वो तोड़फो़ड पर उतारू हो गए. उन्होंने कई गाड़ियों और सरकारी इमारतों को आग लगा दी और पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की.

श्रीनगर और आसपास के इलाकों में ईद के मौके पर कर्फ्यू में ढील दी गई. ईद की नमाज के बाद कश्मीर के सभी प्रमुख शहरों में प्रदर्शन हुए. एक समाचार एजेंसी ने पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि इलाके में तनाव है और प्रशासन इस पर निगाह रखे हुए है. कश्मीर में जून से ही विरोध प्रदर्शनों को सिलसिला चला आ रहा है. इन प्रदर्शनों में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर युवा हैं. अधिकतर लोगों की जान पुलिस फायरिंग में गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें