1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईद पर करजई ने मुल्ला उमर से कहा, हिंसा छोड़ो

१० सितम्बर २०१०

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने ईद के मौके पर तालिबान से शाति वार्ता में शामिल होने की फिर अपील की है. करजई ने कहा है कि तालिबान के सरगना मुल्ला उमर को हिंसा छोड़ बातचीत का रुख करना चाहिए.

तस्वीर: AP

करजई ने कहा कि अफगानिस्तान में युद्ध और खूनखराबा अब बहुत हो चुका. सालों से चल रहे हिंसा के इस दौर को खत्म करने का वक्त आ गया है. ईद के मौके पर जारी संदेश में करजई ने मुल्ला उमर से शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करने की अपील की है.

गुरुवार को ही मुल्ला उमर ने एक ईमेल संदेश में अफगानिस्तान में मौजूद नाटो सेनाओं को हार के कगार पर बताते हुए तालिबान लड़ाकों से जीत की दिशा में अंतिम प्रयास करने को कहा है. साथ ही उसने विदेशी सैनिकों की अफगानिस्तान से पूरी तरह से वापसी होने तक बातचीत में शामिल होने से भी इनकार कर दि या.

करजई ने कहा "हमें उम्मीद है कि मुल्ला उमर हथियार और हिंसा छोड़ शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे ताकि निर्दोष बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों को हिंसा से निजात मिल सके." करजई सरकार ने पिछले सप्ताह ही इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए एक उच्चस्तरीय शांति परिषद का गठन किया है जो मुल्ला उमर को बातचीत के लिए राजी कर शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें