1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरानी ज्यूरी के बिना शुरू हुआ बर्लिनाले

११ फ़रवरी २०११

महोत्सव के ईरानी ज्यूरी जफर पनाही की मौजूदगी के बिना ही गुरुवार शाम को 61वें बर्लिन फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई. पनाही को ईरान में 6 साल की कैद और 20 साल तक फिल्म बनाने पर प्रतिबंध की सजा दी गई है.

ईरान में कैद फिल्मकार जफर पनाहीतस्वीर: Boursenews

बर्लिनाले पालास्त के भव्य हॉल में जूरी की अध्यक्ष इसाबेला रोस्सेलिनी ने ज्यूरी सदस्य ईरानी फिल्मकार जफर पनाही की भावनाओं से भरी चिट्ठी पढ़कर सुनाई. उपस्थित लोगों ने एकसाथ खड़े होकर उनकी हिम्मत की दाद दी. मंच पर उनकी कुर्सी खाली रखी गई थी. अपने पत्र में पनाही ने लिखा था कि 20 साल तक वे दुनिया को फिल्म की नजर से नहीं देख पाएंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अपनी रिहाई के बाद उन्हें एक दुनिया मिलेगी, जहां भौगोलिक, नस्ली और वैचारिक सीमाओं को लांघकर यात्रा की जा सकेगी. वह एक ऐसी दुनिया होगी, जहां धर्म और विचारों की भिन्नता के बावजूद लोग शांति में जी सकेंगे.

इस अवसर पर जर्मनी के संस्कृति राज्यमंत्री बैर्न्ड नोएमान्न ने कहा कि किसी फिल्मकार की आजादी पर हमला आजादी के मौलिक अधिकार पर हमला है. यह चीन, और खासकर ईरान के लिए लागू होता है. अभिनेत्री जासमीन तबातबाई का जन्म तेहरान मे हुआ था. उन्होंने कहा कि पनाही के मामले से इस्लामी गणराज्य का असली चेहरा उजागर हो गया है.

बर्लिन महोत्सव के इस वर्ष के जूरीतस्वीर: dapd

महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर ईथन और जोएल कोएन की फिल्म ट्रू ग्रिट दिखाई गई, जिसे दर्शकों ने अत्यंत सराहा. महोत्सव के निदेशक डीटर कोसलिक के इस पद पर दस साल पूरे हुए. इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रदान की गई. बर्लिन के महानगर प्रमुख क्लाउस वोवेराइट ने कात्या आइषिंगर का विशेष रूप से स्वागत किया, हाल में जिनके पति, मशहूर जर्मन फिल्मकार बैर्न्ड आइषिंगर का देहांत हो गया है.

इस बार बर्लिन फिल्म महोत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में विभिन्न देशों की 16 फिल्मों को शामिल किया गया है. इनमें से गोल्डन और सिल्वर बीयर पुरस्कार दिए जाएंगे. महोत्सव की ज्यूरी में इस बार भारत से आमिर खान शामिल हैं. 20 फरवरी तक चलने वाली फिल्म महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 400 फिल्में शामिल हैं.

रिपोर्ट: डीपीए/उ भट्टाचार्य

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें