1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान अब खरीद-बेच सकेगा हथियार

१९ अक्टूबर २०२०

ईरान ने कहा है कि उसके खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे हथियारों के व्यापार पर लगे प्रतिबंध का अंत हो गया है और अब उसका हथियार खरीदने से ज्यादा बेचने का इरादा है.

Iran Nationalflagge über Teheran
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/V. Salemi

ईरान की घोषणा के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई में 10 साल से भी ज्यादा पहले लगे प्रतिबंध का स्वतः ही रविवार को अंत हो गया, जैसा की 2015 में हस्ताक्षर की गई एक संधि की शर्त थी. ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित यह समझौता ईरान ने दुनिया के छह बड़े देशों के साथ किया था और अमेरिका 2018 में इस से पीछे हट गया था. ईरान ने यह भी कहा कि अब उसका हथियार खरीदने से ज्यादा बेचने का इरादा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादे ने पत्रकारों से कहा, "हथियारों के बाजार में खरीदार बनने से पहले, ईरान में हथियारों को बेचने की क्षमता है." उन्होंने यह भी कहा, "बेशक, ईरान अमेरिका के जैसा नहीं है जिसके राष्ट्रपति यमन के लोगों के संहार के लिए घातक हथियार बेचने के लिए तत्पर रहते हैं."

उनका इशारा उन हथियारों की तरफ था जो सऊदी अरब ने अमेरिका से खरीदे हैं. सऊदी अरब यमन में ईरान के समर्थन वाले हूथी विद्रोहियों के खिलाफ लड़ने वाले एक सैन्य गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है.

अमेरिका ने कहा है की ईरान को हथियार बेचना अभी भी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा और उसने ऐसे किसी भी लेन-देन में शामिल होने वालों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है.तस्वीर: Mike Segar/Reuters

हथियार भी बेचेगा ईरान

इस प्रतिबंध के अंत के बाद ईरान अब टैंक, बख्तरबंद वाहन, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और भारी सैन्य उपकरण खरीद और बेच सकता है. खातिबजादे के अनुसार, ईरान "जिम्मेदारी से पेश" आएगा और दूसरे देशों को हथियार "अपने ही हिसाब से" बेचेगा.

संधी की शर्तों के अनुसार, प्रतिबंध के अंत की 18 अक्टूबर से शुरुआत होनी थी उसे धीरे धीरे पूरी तरह से हटना था. हालांकि अमेरिका ने कहा है की ईरान को हथियार बेचना अभी भी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन होगा और उसने ऐसे किसी भी लेन-देन में शामिल होने वालों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है.

चीन ने अमेरिका की इस धमकी का विरोध किया है और कहा है कि अमेरिका खुद "हथियार बेचता" है और दूसरे देशों के मामलों में हस्तक्षेप करता है. ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हतामि ने उनके राष्ट्रीय टीवी चैनल को बताया कि उनका देश मुख्य रूप से अपनी ही सैन्य क्षमताओं पर निर्भर है. उन्होंने बताया की "कई देशों" ने ईरान से हथियारों के संभावित व्यापार के लिए संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने जोर दे कर कहा कि "हमारी खरीद के मुकाबले बिक्री कहीं ज्यादा होगी." 

सीके/एए (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें