रिपोर्टों के मुताबिक जर्मनी, फ्रांस और यूके ने ईरान के साथ कारोबार के लिए एक अलग पेमेंट चैनल बनाया है. कोशिश अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान से कारोबार करने की है. अब देखना है कि वॉशिंगटन इस पर कैसा रुख अपनाता है.
विज्ञापन
जर्मनी के सरकारी प्रसारक एनडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कई यूरोपीय देशों ने ईरान के साथ भुगतान के लिए बनाए गए नए चैनल में हिस्सा लिया है. भुगतान के चैनल को INSTEX नाम दिया गया है. कई देशों ने इसके लिए खुद को पंजीकृत भी करवाया है. चैनल को जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने तैयार किया है. INSTEX का पूरा नाम "इंस्ट्रुमेंट इन सपोर्ट ऑफ ट्रेड एक्सचेंज" है. ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद इस चैनल के जरिए कारोबारी भुगतान किया जा सकेगा.
ईरान के साथ कारोबार करना यूरोपीय देशों से अमेरिका से सीधे टकराव की ओर ले जाएगा. एनडीआर के मुताबिक INSTEX का बेस फ्रांस की राजधानी पेरिस में होगा. जर्मनी के बैंकिंग एक्सपर्ट इसका प्रबंधन करेंगे. यूनाइटेड किंगडम सुपरवाइजरी बोर्ड की अगुवाई करेगा.
यूरोपीय देश शुरू में इस चैनल के मार्फत ईरान को भोजन, दवाएं और मेडिकल उपकरण बेचेगा. लेकिन भविष्य में अन्य सेवाओं या उत्पादों को इसमें शामिल किया जा सकता है.
साझा चिंताएं
बेल्जिमय के वित्त मंत्री डिडिएर रेंडर्स का कहना है कि ईरान को लेकर अमेरिका जो चिंताएं जताता है, यूरोप उनसे पूरी तरह सहमत नहीं है, "अंत में यह कंपनियों पर निर्भर है कि वे ईरान में काम करना चाहती हैं या नहीं, वो भी अमेरिकी प्रतिबंधों के जोखिम का ख्याल रखते हुए."
यूरोप की इन कोशिशों को ईरान के साथ 2015 में हुई परमाणु संधि को बचाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. अक्टूबर 2015 में अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, यूके और जर्मनी ने ईरान के साथ यह समझौता किया था. लेकिन मई 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उस संधि से बाहर निकलने का एलान करते हुए तेहरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए. संधि में शामिल अन्य देशों ने ट्रंप से ऐसा न करने की मांग की लेकिन अमेरिका नहीं माना.
जटिल मसला है ईरान
अमेरिका के परमाणु करार से बाहर निकलने के बावजूद यूरोपीय संघ ने डील पर टिके रहने का एलान किया है. लेकिन सीरिया संघर्ष में ईरान की भूमिका के चलते तेहरान और यूरोपीय संघ के संबंध खराब हुए हैं. यूरोप में ईरानी सत्ता के विरोधियों की हत्या की साजिशों और ओरान मिसाइल टेस्ट के बाद जनवरी 2019 में यूरोपीय संघ ने भी ईरान पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.
इस्राएल यूरोपीय संघ और अमेरिका का करीबी सहयोगी है. इस्राएल का आरोप है कि ईरान कारोबार से होने वाली आय का इस्तेमाल अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने और सीरिया व यमन में संघर्ष को फैलाने में इस्तेमाल कर रहा है.
(क्या है ईरान परमाणु डील पर विवाद)
क्या है ईरान परमाणु डील पर विवाद
ट्रंप अपने शब्दों के पक्के हैं. जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं, भले ही उसका अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर कितना भी बड़ा असर क्यों न हो. पहले वे पेरिस पर्यावरण संधि से अलग हुए और फिर ईरान समझौते से. ईरान विवाद को समझें.
तस्वीर: Imago/Ralph Peters
विवाद की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर ईरान में मौजूद पांच परमाणु रिएक्टरों पर थी. इनमें रूस की मदद से बनाया गया बुशेर परमाणु प्लांट सबसे ज्यादा विवाद में रहा. ईरान का कहना था कि परमाणु बिजली घर देश में लोगों को ऊर्जा मुहैया कराने के मकसद से बनाया गया है, जबकि अमेरिका और इस्राएल को शक था कि वहां परमाणु बम बनाने पर काम चल रहा है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
समझौता
परमाणु प्लांट के इस्तेमाल के सिलसिले में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ईरान के साथ बातचीत कर रहे थे. साल 2006 में अमेरिका, चीन और रूस भी इसमें शामिल हुए. आखिरकार 2015 में जा कर ये देश एक समझौते पर पहुंच सके. समझौते के अनुसार ईरान अपने परमाणु संयंत्रों की नियमित जांच के लिए राजी हुआ ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि वहां हथियार बनाने पर काम नहीं चल रहा है.
तस्वीर: picture alliance / landov
नागरिक खुश
इस समझौते के बाद से ईरान पर से कई तरह के प्रतिबंध खत्म हुए. नागरिकों में खुशी का माहौल देखने को मिला. सालों तक चले आर्थिक प्रतिबंधों का असर आम लोगों के जीवन पर देखने को मिल रहा था. देश में खाद्य सामग्री और दवाओं की भारी कमी हो गई थी. लोगों में उम्मीद जगी कि राष्ट्रपति हसन रूहानी अब देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मौके दिलवा सकेंगे.
तस्वीर: picture alliance/AA/F. Bahrami
जांच एजेंसी
ईरान समझौते के अनुसार काम कर रहा है या नहीं, इस बात की जांच की जिम्मेदारी दी गई अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को. दिसंबर 2016 में आईएईए के अध्यक्ष यूकिया अमानो (बाएं) रूहानी से मिलने तेहरान पहुंचे. आईएईए को हर तीन महीने में एक रिपोर्ट दर्ज करनी होती है. अब तक किसी भी रिपोर्ट में ईरान पर शक की बात नहीं की गई है.
तस्वीर: picture alliance/AA/Iranian Presidency
अलग रुख
इस्राएल हमेशा से इस समझौते के खिलाफ रहा है और इसे दुनिया के लिए संकट के रूप में देखता रहा है. आठ सालों तक बराक ओबामा के साथ नाकाम रहे इस्राएली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आखिरकार डॉनल्ड ट्रंप के रूप में एक ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति मिला, जो उनकी बात मानने को तैयार दिखा. 2016 के चुनावों के दौरान ट्रंप ने ईरान समझौते को "अब तक की सबसे बुरी डील बताया".
तस्वीर: Reuters/R. Zvulun
ट्रंप का फैसला
8 मई 2018 को अमेरिका इस समझौते से अलग हो गया. ट्रंप ने कहा, "आज हम जानते हैं कि ईरान का वादा एक झूठ था." ट्रंप ने इस्राएल द्वारा उपलब्ध कराए गए खुफिया दस्तावेजों की बात करते हुए कहा कि आज इस बात के पुख्ता सबूत मौजूद हैं कि ईरान सरकार परमाणु हथियार बनाने पर काम कर रही है. हालांकि आईएईए का कहना है कि 2009 के बाद से ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/D. Olivier
अब आगे क्या?
अमेरिका के अलग होने के बाद भी ईरान पांच अन्य देशों के साथ समझौते में बंधा है. रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने आगे भी समझौते को जारी रखने की बात कही है. डील के अनुसार ईरान यूरेनियम की मात्रा को सीमित रखेगा, जिससे केवल देश के लिए ऊर्जा पैदा की जा सके और किसी भी प्रकार के परमाणु हथियारों का निर्माण मुमकिन ना हो.