1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान के सवाल पर चीन पर सबकी नज़र

१ अप्रैल २०१०

ईरान का विवादित परमाणु कार्यक्रम पश्चिमी देशों के लिए एक सरदर्द बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस महीने परमाणु सुरक्षा के सवाल पर एक बैठक बुलाई है. ख़ासकर चीन के रुख़ पर सबकी नज़र है.

हू इज़ हूतस्वीर: AP

चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से आज कहा गया है कि राष्ट्रपति हू चिन्थाओ ओबामा की ओर से बुलाई गई शिखर बैठक में भाग लेंगे. इस बीच जर्मन चांसलर दफ़्तर की एक सूचना में कहा गया है कि आज ही चांसलर मैर्केल के साथ चीनी प्रधानमंत्री वेन च्यापाओ की टेलिफ़ोन पर बात हुई है, जिसमें ईरान के साथ परमाणु विवाद की विस्तार से की गई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन गांग ने कहा कि उनका देश सभी संबद्ध पक्षों के साथ हर तरीके की बातचीत जारी रखेगा. प्रेक्षकों ने इस सिलसिले में ध्यान दिलाया है कि छिन ने चीन के इस रुख़ को नहीं दोहराया कि नए प्रतिबंधों के बदले एक राजनयिक समाधान ढूंढ़ा जाए. पेइचिंग से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार चीनी विदेश मंत्री यांग चिएची और वरिष्ठ राजनयिक दाई पिंगकुओ ईरान के राजदूत सईद जलीली से मिलने वाले हैं.

कनाडा में जी-8 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद ही इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि ईरान के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों की संभावना बढ़ती जा रही है. बैठक के बाद कनाडा के प्रधान मंत्री स्टीफ़ेन हार्पर ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय की मज़बूती की मांग करते हैं, और इसमें ईरान सरकार के ख़िलाफ़ प्रतिबंध शामिल हैं.

लेकिन चीन के बारे में संदेह बना हुआ था. जर्मन विदेश मंत्री गीदो वेस्टरवेले का कहना था कि किसी भी निर्णय में जी-8 के सभी देशों को साथ लाना ज़रूरी है.

परमाणु अप्रसार के सवाल पर सिर्फ़ ईरान के सिलसिले में ही नहीं, बल्कि सारी दुनिया में हमें एक आवाज़ में बोलना पड़ेगा, क्योंकि किसी की भी इसमें दिलचस्पी नहीं हो सकती कि एक के बाद दूसरा देश परमाणु अस्त्रों से लैस हो और विश्व की सुरक्षा को अनजाने ख़तरे में डाले. - गीदो वेस्टरवेले

ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, लेकिन वह यूरेनियम के संवर्धन पर अड़ा हुआ है. अभी तक वह चार प्रतिशत तक संवर्धन के काबिल है, लेकिन तेहरान के अपने एक रिएक्टर के लिए उसे 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की ज़रूरत है. गुरुवार को ईरान के विदेश मंत्री मनुशेहेर मोत्ताकी ने कहा है कि ईरान परमाणु सत्ताओं के साथ यूरेनियम के आदान प्रदान के प्रस्तावित डील पर अभी भी विचार कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: अशोक कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें