1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान ने मांगे आतंकवादी, पाक बोला ना

२४ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान ने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की आतंकवादी सौंपने की मांग को ठुकरा दिया है. अहमदीनेजाद ने ईरान में हाल ही में हुए आत्मघाती हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की मांग की थी.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए एक प्रक्रिया बनी हुई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा कि दोनों देश प्रक्रिया के तहत ही मामले को सुलझाएंगे.

इसी हफ्ते ईरानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से फोन पर बातचीत की. अहमदीनेजाद ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन से काम करने वाले आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उन्हें ईरान को सौंप दे. वह ईरान के चाबाहार में हुए आत्मघाती बम धमाकों का जिक्र कर रहे थे जिनमें 40 लोग मारे गए.

चाबाहार धमाके:40 लोगों की मौततस्वीर: picture alliance/dpa

अहमदीनेजाद ने जरदारी से कहा कि वह अपने देश की खुफिया एजेंसियों को कहें कि इन आतंकवादियों की पहचान करके गिरफ्तार किया जाए और ईरान को सौंप दिया जाए ताकि उन पर मुकदमा चलाया जा सके.

चाबाहार धमाकों की जिम्मेदारी सुन्नी आतंकी संगठन जुनदल्लाह ने ली थी. ईरान का दावा है कि इस संगठन पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका की खुफिया एजेंसियों से मदद मिलती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें